
फ़ोटो: Mint
भारत में कोरोना की चौथी लहर की संभावना नहीं - प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल
भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफसर मणीन्द्र अग्रवाल ने ऐसा दावा किया है जिससे राहत की सांस आई है। प्रोफेसर के मुताबिक भारत में अभी महामारी का पुराना म्यूटेंट ही अपना असर दिखा रहा है और चौथी लहर की संभावना भारत में नहीं है। बता दें कि पहली, दूसरी ओर तीसरी लहर को लेकर प्रोफेसर के सभी अनुमान सही साबित हुए है, इसलिए उनके दावे में विश्वसनीयता देखी जा रही है।