
फोटो: India TV News
चीन के सिचुआन प्रांत में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, 4 की मौत, 14 घायल
दक्षिण-पश्चिम चीन के भूकंप संभावित सिचुआन प्रांत के याआन शहर में जून एक की दोपहर आए 6.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप ने स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे सिचुआन में याआन के लुशान काउंटी को हिला दिया। भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया।