
फोटो: Patrika
डेंगू बुखार होने पर करें पपीते के पत्तों के जूस का सेवन
डेंगू बुखार होने पर प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगते है। शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने के लिए 5-10 पपीते के पत्तो को लेकर 5-6 बार अच्छे से धोएं। अब इन पत्तों को जूसर पीस लें। अब इसे छन्नी की मदद से छान लें। आप इसे महीन कपड़े से भी छान सकते है। अब इस जूस में शहद मिलाकर इसका सेवन करे। कई अध्ययनों के मुताबिक पपीते के पत्तों का रस मलेरिया के इलाज में भी मददगार होता है।