
फोटो: Zee News
दिल्ली में सामने आए कोरोना के 800 मरीज, संक्रमण दर पहुंची 4.11%
दिल्ली में जून 11 को कोरोना वायरस संक्रमण के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पूर्व दिल्ली में मई 13 को 899 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में किसी मरीज की मौत कोरोना से नही हुई है। यहां कुल मामले बढ़कर 19,12,063 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अधिकतर मरीज घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं।