
फोटो: Pinterest
एक नाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने दिया तलवार ढाल का चुनाव चिन्ह
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने ‘दो तलवारें और ढाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है। आयोग ने इस चिन्ह को मुक्त और स्वतंत्र घोषित किया है। चुनाव आयोग पार्टी को पहले ही ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दे चुकी है। इससे पहले एकनाथ गुट की शिवसेना द्वारा दिए गए चुनाव चिन्हों को आयोग ने खारिज कर दिया था। इस गुट ने आयोग को तीन चिन्हों वाली लिस्ट दी थी, जिसके आधार पर आयोग ने ये चिन्ह दिया है।