
फ़ोटो: India Today
गुवाहाटी में गृह मंत्री ने कहा- अगली होगी ई जनगणना, जो होगी 100 प्रतिशत सही
गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है। गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी, जोकि शत प्रतिशत सही होगी। यह 100 प्रतिशत पूर्ण गणना होगी और इसके आधार पर, अगले 5 वर्षों के लिए देश की विकास योजना बनाई जाएगी।