
फोटो: Tennis World USA
जोकोविच को हराकर नडाल बनें 10वीं बार इटैलियन ओपन चैम्पियन
स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटैलियन ओपन जीत लिया है। नडाल ने यह मुकाबला 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों की निगाहें मई 24 से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन पर होंगी। टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल और रोज़र फेडरर (20-20) के नाम है। इसके बाद जोकोविच के नाम 18 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।