
फोटो: DNA India
कोविड 19 के साए में नॉर्थ कोरिया, 2.3 लाख बुखार के मामले हुए दर्ज
उत्तर कोरिया में कोविड 19 संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां मई 18 को 2,32,880 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं। तानाशाह किम जोंग उन ने अधिकारियों को लापरवारी करने पर फटकार लगाई है। उन्होंने अधिकारियों के काम करने के तरीके की निंदा की है। जानकारी के मुताबिक इस बुखार से अबतक 62 लोगों की मौत हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में अधिकतर लोगों को कोविड 19 वैक्सीन नहीं लगी है।