
फोटोः The wire
कराची बेकरी का नाम हटने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने की टिपण्णी
मुंबई में कराची बेकरी का नाम हटाने पर जोर देनेवाले शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर पर आलोचना होने के बाद पार्टी के प्रवक्ता संजय रावत ने टिप्पणी की है। संजय रावत का कहना है कि कराची बेकरी या कराची स्वीट्स का नाम बदलने की मांग शिवसेना (Shiv Sena) की आधिकारिक मांग नहीं है। शिवसेना ऐसी किसी मांग का समर्थन नहीं करती है। आगे संजय बताते है कि बेकरी मुंबई में पिछले 60 सालों से है, इसका पकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।