
फोटो: Times Now News
नवरात्रि के दौरान गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को दिया जन्म
ओडिशा के नबरंगपुर जिले स्थित कुमुली पंचायत के बीजापुर गांव में एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया है, जिसकी तीन आंखें है। स्थानीय लोग बछड़े को मां दुर्गा का अवतार मान कर इसकी पूजा कर रहे है क्योंकि उनके लिए ऐसा करना शुभ है। दो मुंहे बछड़े को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है। बछड़े का वीडियो भी ट्वीटर पर वायरल हो रहा है।