
फ़ोटो: Pakistan Today
पाकिस्तान में खाने के तेल और वनस्पति घी के दाम में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, 213 रुपये बढ़े दाम
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है। वनस्पति घी और खाने के तेल के दाम में 208 रुपये और 213 रुपये की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। सरकारी यूटिलिटी स्टोर्स कार्पोरेशन तेल व घी के दामों में वृद्धि की पुष्टि की है। पाकिस्तान में खाद्य तेल व वनस्पति घी निर्माताओं ने निगम को इनकी आपूर्ति बंद कर दी है, क्योंकि उस पर हमारा 2-3 अरब रुपया बकाया हो गया है।