
फोटो: Olympic Channel
पहलवान बजरंग पूनिया ने रोम में हुए कुश्ती सीरीज में जीते स्वर्ण पदक
रोम में हुए माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ 65 किग्रा के फाइनल में आखिरी 30 सेकेंड में दो अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीतते हुए अपने ख़िताब का बचाव किया है। तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे पूनिया अपने वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन कुश्ती सीरीज में 14 अंक हासिल करते ही इन्होने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंक वापस हासिल कर ली है।