
फोटो: Dainik Bhaskar
अजमेर शरीफ में है ये खास दरवाजा, उर्स के दौरान होती है अलग अहमियत
अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक दरवाजा वर्ष में चार बार खुलता है। इस दरवाजे के संबंध में कहा जाता है कि इसके नीचे से जाने वालों को जन्नत नसीब होती है। कहा जाता है कि दरवाजे से निकलने वालों की सभी दुआओं और मन्नतें भी कबूल होती है। मगर उर्स के दौरान इस दरवाजे को छह बार खोला जाता है। संभावना है कि इस वर्ष उर्स की शुरुआत फरवरी दो या तीन से होगी।