फोटो: My India News
जियो ने शुरु की नई सुविधा, अब एंबुलेंस में जुड़ेगी 5जी सर्विस
रिलायंस जियो ने एक 5जी कनेक्टेड एमबुलेंस पेश की है, जो काफी एडवांस है। इस एंबुलेंस के जरिए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सारी जानकारी रियल टाइम में अस्पताल में पहुंच जाएगी। इससे फायदा होगा कि मरीज के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही डॉक्टर के पास मरीज की जानकारी होगी जिससे इलाज शुरू करने में आसानी होगी। इसके अलावा रोबोटिक आर्म भी आएगा, जो एक्स रे और अल्ट्रासाउंड किया जा सकेगा।
Tags: Reliance Jio, Jio, Ambulance, 5G Technology
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Shortpedia
वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी तीसरी लहर: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 की तीसरी लहर वयस्कों की तुलना में बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी। एजेंसी ने कहा, “बाल चिकित्सा सुविधाएं, डॉक्टर और उपकरण, जैसे वेंटिलेटर और एम्बुलेंस, कहीं भी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में आवश्यकता के करीब नहीं हैं।” एनडीआईएम ने टीकाकरण का आह्वान करते हुए संक्रमित बच्चों में सह-रुग्णता के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला।
Tags: Covid-19 Third Wave, children, Ambulance
Courtesy: Kabo News
फोटो: Lokmat News
शख्स ने बाइक वाली एंबुलेन्स बनाकर लोगों को किया हैरान
एंबुलेन्स को ध्यान रखकर एक शख्स ने बाइक वाली एंबुलेन्स बनायी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह शख्स महिला को अपनी बाइक से जुड़ी एंबुलेन्स पर बैठाता है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस जुगाड़ की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।… read-more
Tags: Ambulance, Bike, Invention, Viral video
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटोः India Times
मणिपुर सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों से की एम्बुलेंस के सायरन को म्यूट करने की अपील
मणिपुर सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों से COVID-19 की दहशत और चिंता को कम करने के लिए एम्बुलेंस के सायरन को बंद करने की अपील की है। राज्य के चिकित्सा निदेशालय ने अपने बयान में कहा, "सड़कें अवरुद्ध होने पर ही सायरन चालू किया जाना चाहिए।" मणिपुर सरकार ने कई जिलों में कर्फ्यू को मई 28 तक बढ़ा दिया है। मणिपुर में मई 18 तक कोरोना के 40,683 मामले दर्ज किए गए हैं।
Tags: Manipur, Covid-19, Ambulance
Courtesy: IBC24
फोटो: Jansatta
बिहार: एम्बुलेंस जमाखोरी मामले में गिरफ्तार हुए जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव
बिहार में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव ने खुद जानकारी देते हुए ट्वीट किया," मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया है।" हाल ही में पप्पू यादव के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस को बिना इस्तेमाल के रखने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया के सामने आकर सभी एम्बुलेंस को चलाने की बात कही थी।
Tags: Pappu Yadav, jap, Ambulance, Bihar, Patna
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Content Garden
440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस जनता की मदद करने के लिए 440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी और कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाएगी। राज्य में एम्बुलेंस की कमी और अधिक चार्ज जैसे मामले सामने आने के बाद एक नया कदम उठाया गया है। इन वाहनों को कोव-हॉट्स (कोविड-19 हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट सर्विस) नाम से जाना जाएगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि इसके लिए हर जिले की पुलिस को 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दी जाएंगी ।
Tags: कोविड, Ambulance, SUVs, Haryana, Police
Courtesy: Drive Spark
फोटो: News Infoseries
लॉकडाउन में शुरू किए स्टार्टअप से हर दिन कर रहे सैकड़ों की मदद
बिहार के रहने वाले नीरज झा ने लॉकडाउन में ऑनलाइन एम्बुलेंस और दवाइयों का स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने जुलाई 2020 में हनुमान नाम से एक स्टार्टअप लॉन्च किया था। अब वो बिहार के 22 जिलों में अपनी एम्बुलेंस सर्विस चला रहे हैं। जिससे हर महीने उनका रेवेन्यू 10 से 12 लाख हो रहा है। नीरज की टीम में अभी 16 लोग काम कर हैं। वो हर दिन वो 200 से ज्यादा लोगों तक अपनी सर्विस पहुंचा रहे हैं।
Tags: Bihar, health care, Ambulance, prescribed medicines
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Aajtak
मुर्दा चुराता था एम्बुलेंस ड्राइवर, मुर्दे से निकालता था घड़ी,अंगूठी व कैश
उत्तरप्रदेश की इटावा पुलिस ने एक एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जो एम्बुलेंस से मुर्दे चुराता था और फिर मुर्दे की घड़ी,अंगूठी,कैश व अन्य कीमती सामान चुराता था। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम चालक संजीव कुमार है व वो इटावा के बढ़पुरा का रहने वाला है। वहीं, आरोपी परिचालक शोभित कुमार कन्नौज का निवासी है। घटना का ब्यौरा देते हुए इटावा एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मामले का खुलासा फरवरी 27 की एक घटना के बाद हुआ जब सड़क दुर्घटना में घायल… read-more
Tags: Ambulance, uttarpradesh, UP Police, deadbody
Courtesy: Aajtak News