Gun

फोटो: Patrika News

अमेरिका में हो रही है बंदूकों की खरीद पर रोक लगाने की मांग

अमेरिका में पिछले 132 दिनों में 200 से अधिक फायरिंग की घटनाएं सामने के बाद से बंदूकों की खरीद पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है। फ्लोरिडा में मई 30 को एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भीड़ पर फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अभी डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में है जो हथियारों की खुलेआम बिक्री की विरोधी है ।

सोम, 31 मई 2021 - 04:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Americans, America, gun buying, Florida

Courtesy: Jagran News

Mask not necessary in America

फोटो: LATIMES

अमेरिका: वैक्सीन लगवाने के बाद ज़रूरी नहीं है मास्क पहनना

अमेरिका में 'यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' ने बताया कि अमेरिका में जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं वो अब बिना मास्क पहने या 6 फीट की दूरी से अपना काम कर सकते हैं। ये नियम उन जगहों पर लागू नहीं होगा जहां अभी टीकाकरण जारी है। इसे लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि " सीडीसी ने पूर्ण टीका लगा चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता हटा दी है। ये हमारे लिए सराहनीय है"।

शुक्र, 14 मई 2021 - 10:36 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Americans, masks, Coronavirus, Joe Baiden

Courtesy: Amarujala News

Corona Improvement

फोटो: WHO

हवा द्वारा 6 फीट से ज्यादा दूर तक फ़ैल सकता है कोरोना वायरस: शोध

कोरोना में बदलाव होने पर अमेरिका के 'यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (सीडीसी) ने कोरोना वायरस के हवा में 6 फीट से ज्यादा दूर तक जाने की संभावाना जताई है। संक्रमण व्यक्ति द्वारा सांस छोड़ते समय, तरल पदार्थ 1-9 महीन बूंदें वायरस ट्रांसमिट कर संक्रमण प्रसारित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका द्वारा वायरस को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है। मेडिकल लैंसेट द्वारा भी हवा में वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी।

रवि, 09 मई 2021 - 06:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, infection, Researchers, Americans

Courtesy: Ndtv Hindi News

Joe biden

फ़ोटो: Indiatoday

वैक्सीन निर्माण के लिए जरुरी कच्चा माल देने को राज़ी हुआ अमेरिका

भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल देने के लिए अमेरिका तैयार हो गया है और इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस के जारी किये गए बयान से हुई है। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बीच कच्चे माल के निर्यात को लेकर चर्चा हुई थी,जिसके बाद यह सहमति बनी है। बता दें कि पहले अमेरिका ने कच्चा माल देने से साफ मना कर दिया था।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 03:42 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe BIden, Americans, Corona Virus Vaccine

Courtesy: Live Hindustan

Colorado violence

फ़ोटो: Usnetwork

अमेरिका: कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में 10 लोगों की मौत हो गई है और इसका कारण एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात कारणों से की गई गोलीबारी है। मारे गए 10 लोगों में 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है व पुलिस प्रशासन घटना की तफ्तीश में जुट गया है। घटना में प्रशासन के व्यक्ति की मौत की जानकारी देते हुए बोल्डर पुलिस विभाग ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था कि शहर में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें कम से कम एक पुलिस अधिकारी सहित छह लोगों की मौत हो गई है।"

मंगल, 23 मार्च 2021 - 11:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Americans, violence, Colorado

Courtesy: Live hindustan

Tirath singh rawat

फ़ोटो: Indian Express

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अमेरिका के प्रति अजीबोगरीब बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका ने भारत पर 200 साल राज किया था। गौरतलब है कि मार्च 21 के दिन रावत कोरोना संबंधी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थे जहां वे कोरोना से निपटने में भारत की तुलना दूसरे देशों से कर रहें थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाया था और जिसने दुनिया पर राज किया, वर्तमान में वो संघर्ष कर रहा है।" इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्लियां उड़… read-more

सोम, 22 मार्च 2021 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tirath Singh Rawat, Uttarakhand, Americans

Courtesy: Punjab kesari

Donald Trump

फ़ोटो: Statesman

खुद की साइट बनाकर सोशल मीडिया पर लौटेंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोशल मीडिया पर अपनी साइट बनाकर लौटने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के कैपिटल हिल पर जनवरी 6 के दिन हुए हमले के बाद ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइटों पर ट्रम्प को निलंबित कर दिया गया था। ट्रम्प के एक वरिष्ठ सलाहकार ने जानकारी दी है कि आगामी तीन महीनों के अंदर ट्रम्प सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाएंगे। बता दें कि सोशल मीडिया से बैन किये जाने पर ट्रम्प ने भी नाराज़गी जताई थी।

सोम, 22 मार्च 2021 - 09:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, Social Media, Americans

Courtesy: Amarujala News

Pm modi and joe baiden

फ़ोटो: Indiatv.in

रक्षा क्षेत्र में मजबूती हेतु अमेरिका करेगा भारत की तकनीकी मदद

भारत को रक्षा क्षेत्र में मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अमेरिका का जो बिडेन प्रशासन तकनीकी रूप से मदद करेगा। क्वाड देशों के समूह में निर्धारित रक्षा क्षेत्र हिंद-प्रशांत में सुरक्षा से जुड़े मामलों के कार्यकारी सहायक रक्षा सचिव डेविड हेल्वे ने जानकारी देते हुए कहा-"हथियार और साजोसामान मुहैया कराने के लिए हम भारत के साथ सैन्य एवं तकनीकी सहयोग को और गहरा करने की कोशिश कर रहे हैं।" बता दें कि क्वाड समूह की बैठक में भी पीएम मोदी व जो बिडेन साथ… read-more

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 02:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Americans, Army, Aatmanirbhar Bharat, Modi Government

Courtesy: Amarujala News

Joe biden and xi jinping

फ़ोटो: Shutterstock

अमेरिका की डिफेंस पॉलिसी में चीन सबसे बड़ा दुश्मन

अमेरिका ने अपनी नई डिफेंस पॉलिसी तैयार कर ली है जिसमें उसने चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है। वहीं, जो बिडेन प्रशासन की इस घोषणा के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन ने चीन को हिंद-प्रशांत व अन्य क्षेत्रों में सबक सिखाने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत व जापान से सहयोग करने की इच्छा जताई है। बता दें कि भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका ने 2017 में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने के लिए 'क्वाड' गठबंधन को मंजूरी दी थी।

रवि, 07 मार्च 2021 - 12:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe BIden, China, Americans

Courtesy: Punjab kesari

Corona vaccine

फ़ोटो: NBS

अमेरिका: जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन को मिली इस्तेमाल की मंजूरी

दवाई कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना टीके को अमेरिका ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों का मानना है कि इससे टीकाकरण को थोड़ी गति मिलेगी , हालांकि अभी "जॉनसन" की एक ही खुराक के इस्तेमाल की मंजूरी अमेरिका ने दी है। जॉनसन एंड जॉनसन की इस वैक्सीन का पहले तीन देशों पर परीक्षण किया गया था जिसमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका व ब्राज़ील शामिल है। वहीं, एफडीए ने 22 वोटो की सर्वसम्मति के साथ इस वैक्सीन को मंजूरी दी है। 

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 03:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Johnson & Johnson, Coronavirus, Americans

Courtesy: Amarujala News