Yogi Adityanath

फोटो: NDTV

उत्तर प्रदेश में बनेगी पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मेजर ध्यानचंद के ऊपर रखा जाएगा नाम

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार प्रदेश को सौगाते दे रही है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 11 को मेरठ में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की है। इस यूनिवर्सिटी का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जायेगा। वहीं यूपी में बीजेपी चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने सपा पर निशान साधते हुये कहा कि पहले यूपी में डर का माहौल था। लेकिन अब यूपी भय मुक्त है। शाम में बहन-बेटियां आराम से बाहर निकल सकती हैं।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 09:25 AM / by अजहर फारूक

Tags: Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Anurag Thakur, sports university

Courtesy: Dainik Bhaskar

Indias Highest Altitude Transmitters

फोटो: Shortpedia

अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में सीमावर्ती क्षेत्रों को कवर करने के लिए लॉन्च किये सबसे अधिक ऊंचाई वाले ट्रांसमीटर

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सितंबर 25 को लद्दाख में कारगिल के पास हैम्बोटिंग ला में दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों को कवर करने के लिए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के हाई पावर ट्रांसमीटर लॉन्च किए है। मंत्रालय ने बताया कि 10 किलोवाट के ट्रांसमीटर देश में सबसे अधिक ऊंचाई वाले टीवी और रेडियो ट्रांसमीटर हैं, जो औसत समुद्र तल से 4054 मीटर (लगभग 13,300 फीट) की ऊंचाई पर स्थित हैं।

रवि, 26 सितंबर 2021 - 01:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anurag Thakur, indias highest altitude transmitters, Launch

Courtesy: Navbharat Times

Anurag Thakur

फोटो: Amar Ujala

केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए दी प्रोडक्शन–लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी

केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है जिसके लिए सरकार ने 25,938 करोड रुपयों को मंजूर किया है। सितंबर 15 को कैबिनेट ब्रीफिंग द्वारा जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्कीम के लागू रहने की कुल अवधि पांच वर्ष बताई है। जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन के बढ़ने के साथ-साथ 7.60 लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी बात कही है।

बुध, 15 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Indian Automobile Industry, Cabinet Meeting, Production Linked Incentive, Anurag Thakur

Courtesy: Hindustan News

Fit India logo

फोटो: ANI News

अगस्त 29 को लॉच किया जाएगा फिट इंडिया ऐप

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अगस्त 29, 2021 को फिट इंडिया मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में खेल और अन्य क्षेत्रों के लोग वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है। इस ऐप को आईओएस ओर एंड्रॉइड दोनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिसे अगस्त 29 से गूगल प्ले और प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। 

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Fit India app, Ministry of Youth Affairs, Anurag Thakur

Fit India freedom Run

फोटो: PIB

फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ आज

"आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अगस्त 13 को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 शुभारंभ करेंगे। जिसका आयोजन देश के 744 जिलों में होगा तथा प्रत्येक जिले के 75 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 7.50 करोड़ युवा नागरिक दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करने और हम सभी को मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है। इस कार्यक्रम का समापन अक्टूबर दो को किया जाएगा। 

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 09:00 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Sports Ministry, Anurag Thakur, Fit India Freedom Run, National

Courtesy: Amar Ujala News

5 lakh rupees free health insurance to orphan children

फोटो: India Today

कोरोना से अनाथ हुये बच्चों को 5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देगी सरकार

कोरोना के कारण अनाथ हुए 18 साल तक के बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देगी। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि प्रीमियम का भुगतान पीएमकेयर्स के जरिए किया जाएगा। पीड़ितों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी। ये योजना मई 29, 2021 को शुरु की गई थी।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Central Government, pm care for children, Anurag Thakur, Free Health Insurance

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Anurag Thakur

फोटो: The Economic Times

केंद्र सरकार ने 17% से बढ़ाकर 28% किया महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को जुलाई 1, 2021 से 17% से 28% कर दिया है। त्योहारी सीजन से पहले 5 मिलियन कर्मचारियों और 6.5 मिलियन पेंशनभोगियों के लिए संशोधन आया है। सरकार ने 2020 में डीए को 17% से 21% कर दिया था, लेकिन इसे COVID-19 के कारण लागू नहीं किया गया था। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इस बढ़ोत्तरी से सरकार पर 34,401 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बुध, 14 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Central Government, DA, Anurag Thakur

Courtesy: Financial Express

Anurag thakur

फ़ोटो: Getty images

अनुराग ठाकुर ने तीनों कृषि कानूनों को बताया किसान हितैषी, विपक्ष पर साधा निशाना।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है व कहा है कि विपक्ष सीधे साधे किसानों को भृमित कर रहा है। ठाकुर ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा पारित नए कृषि कानून किसानों के हित में ही है लेकिन यह बात किसानों को अभी तक समझ नहीं आई है। मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा-" हम 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे, इसलिए तीनों कृषि बिल लाए गए थे।"

मंगल, 15 दिसम्बर 2020 - 07:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Farmer's Bill, Anurag Thakur, Modi Government

Courtesy: Aajtak news

अनुराग ठाकुर

फोटोः Twitter

2015 से 2019 तक 38 बैंक फ्रॉड देश छोड़ कर हुए फरार

सरकार ने संसद में बताया कि सीबीआई बैंक फ्रॉड की जाँच कर रही है। सांसद डीन कुरियाकोसे के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने बताया कि बैंकों के साथ वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में शामिल 38 लोग 2015 से 2019 तक देश छोड़कर फरार हो चुके है। प्रवर्तन निदेशालय ने 20 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया है,14 लोगों को लेकर अलग अलग देशों को प्रत्यपर्ण का आग्रह भेजा है और Fugitive  Economic offeneders act के तहत 11 लोगों के खिलाफ… read-more

मंगल, 15 सितंबर 2020 - 02:34 PM / by vikas prakash

Tags: Anurag Thakur, Bank fraud, parliament

Courtesy: Ndtv Hindi