फोटो: Hindustan Times
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने किया खुलासा, बताया चार साल से नहीं की कोई कमाई
कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म रॉकेट्री द बाम्बी इफेक्ट के जरिए धमाल मचाने वाले अभिनेता आर माधवन ने बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उन्होंने कोई पैसा नहीं कमाया। मेरी अंतिम फिल्म वर्ष 2017 में विक्रम वेधा रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर मैं काफी डरा हुआ हूं। उन्होंने अपनी पत्नी सरिता को सपोर्ट सिस्टम बताते हुए कहा कि उन्होंने काफी हिम्मत दी।
Tags: R Madhavan, rocketry, Cannes Film Festival
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
कान में आर माधवन की फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आर माधवन द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई फिल्म "रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट" को कान में प्रीमियर किया गया है। इस फिल्म को फ्रांस में जारी कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। फिल्ममेकर धूपाश्विनी, अश्विनी चौधरी, मशहूर संगीतकार ए आर रहमान, फिल्म निर्देशक शेकर कपूर, ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। बता दें कि फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।
Tags: R Madhavan, Cannes Film Festival, AR Rahman
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Indian express
डायरेक्शन में किस्मत आजमाएंगे आर माधवन,"रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट" के जरिए कर रहे हैं डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन अब अभिनय के साथ साथ डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। भारत में होने वाले प्रमुख फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में माधवन अपनी फिल्म "रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट" का प्रीमियर शो करने जा रहे हैं। यह शो मई 19 को भव्य रूप से फेस्टिवल में होगा और यह फिल्म साइंस फिक्शन है जो इसरो साइंटिस्ट और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन की कहानी पर आधारित है।
Tags: R Madhavan, Cannes Film Festival, Film Director
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Rag
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिलेगा "कंट्री ऑफ ऑनर"
कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 75 वर्ष पूरे कर रहा है। भारत और फ्रांस के कूटनीति संबंधों के भी 75 वर्ष पूरे हुए हैं। ये पहला मौका है जब भारत को कान्स में "कंट्री ऑफ ऑनर" का सम्मान मिल रहा है। "वर्ल्ड प्रीमियर" के लिए इस वर्ष आर माधवन की फिल्म राकेटरी को चुना गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रसून जोशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय प्रतिनिधित्व का नेतृत्व करेंगे। दीपिका पादूकोण जोरी का हिस्सा हैं।
Tags: Cannes Film Festival, Deepika Padukone, Anurag Thakur, Nawazuddin Siddiqui
Courtesy: AajTak News