फोटो: SonyLiv
जुलाई 21 से फिर से ऑन-एयर होगा 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' जुलाई 21 से वापिस ऑन-एयर होने जा रहा है। 'टेली चक्कर' की रिपोर्ट्स के अनुसार 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम ने मई 15 से शूटिंग शुरू कर दी है। कपिल ने पिता बनने के बाद शूटिंग से कुछ महीनों का ब्रेक लिया था। इसके अलावा शो बंद होने के प्रमुख कारण लाइव ऑडियंस का न होना और बॉलिवुड स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं आना था।
Tags: The kapil sharma show, Kapil Sharma, Sony TV, Comedy
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Desh Bandhu
कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आएंगे अजय देवगन और सिद्धार्थ राय कपूर
अजय देवगन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ 'गोबर' फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। सिद्धार्थ और अजय ने इस फिल्म के लिए साथ आने की पुष्टि की है। अजय अपने बैनर के तहत फिल्म को प्रमोट करेंगे,जबकि सिद्धार्थ अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के तहत इसका निर्माण करेंगे। फिल्म 'गोबर एक कॉमेडी फिल्म होगी। अजय देवगन अपनी हाल ही में बनाई फिल्म 'द बिग बुल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं।
Tags: Ajay Devgn, banner, Film Producer, Siddharth Roy Kapoor, Comedy, Movie
Courtesy: India Tv