delhi new hospitals

फोटो: The Indian Express

कोविड- 19 संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाए सात नए अस्पताल

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने नए अस्पतालों का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। दिल्ली सरकार सात नए अस्पतालों का निर्माण कर रही है। इन अस्पतालों के जरिए कुल 6.836 अधिक बेडों की व्यवस्था होगी। माना जा रहा है कि पांच अस्पतालों का निर्माण आगामी जुलाई 31 तक पूरा होगा। अन्य दो अस्पताल अक्बूटर 31 तक निर्मित हो सकेंगे। चौथी लहर की आहट के बीच इन अस्पतालों से इलाज में काफी राहत मिलेगी।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: Delhi Hospitals, Corona virus, India Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi

Omicron new sub variant

फोटो: The Indian Express

कोरोना वायरस के नए XE वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

मुंबई में XE वेरिएंट का पहला मामला सामने आने का बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा किए गए दावे के बाद इस वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये काफी संक्रामक है। अन्य वेरिएंट की तुलना में इसके 10 गुणा संक्रामक होने की रिपोर्ट्स आई है। यानी ये जल्दी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। दुनिया भर में हुई शुरुआती रिसर्च में ये जानकारी मिली है। ये वेरिएंट ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट से बना है।

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, covid 19 update, Corona virus, variant

Courtesy: Zee News

covid 19 oxygen shortage

फोटो: BBC

ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का आंकड़ा राज्यों ने नहीं किया साझा: केंद्र

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने अप्रैल पांच को संसद में बताया कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मौतों की पुष्टि नहीं की है। आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड 19 से अबतक 5.21 लाख मौतें हुई है। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Corona virus, Oxygen Shortage

Courtesy: NDTV News

virus

फोटो: Khaleej Times

चीन में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के 13 हजार नए मामले आए सामने

चीन में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए सब वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। चीन की मीडिया की मानें तो अबतक 13 हजार नए मामले सामने आए हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए वेरिएंट के मामले शंघाई से 70 किलोमीटर दूर स्थित शहर में मिले हैं। ये वेरिएंट किसी अन्य वेरिएंट से मैच नहीं करता है। चीन में ऐहतियात के तौर पर सरकार ने पाबंदियां लागू कर दी हैं। 

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: covid 19, covid 19 update, Corona virus

Courtesy: Zee News

Niv

फोटो: Bhaskar

इंसानों से जानवरों में फैल सकता है कोविड 19 वायरस

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम का कहना है कि इंसानों से जानवरों में भी फैल सकता है। ऐसे में जानवरों के संपर्क में आते समय लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस संबंध में की गई जरा सी असावधानी कोविड 19 को जानवरों तक पहुंचा सकती है, जिसके बाद परिणाम गंभीर हो सकते है। अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है कि कौन से जानवरों की प्रजातियों में वायरल इन्फेक्शन फैलने का खतरा अधिक होता है।

रवि, 03 अप्रैल 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Corona virus, covid 19 update

Courtesy: News 18 Hindi

covid nasal vaccine

फोटो: The Indian Express

दुनिया की पहली "Nasal Vaccine" हुई तैयार, रूस ने किया निर्माण

विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रूस की स्पूतनिक वैक्सीन नेजल वैक्सीन का सफल ट्रायल पूरा हो गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। नेजल वैक्सीन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग आसान होने की संभावना कहीं अधिक है। बता दें कि नाक के जरिए दी जाने वाले ये दवाई इंट्रानेजल वैक्सीन कहलाती है। नेजल वैक्सीन को एक स्प्रे की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Corona virus, Covid Vaccine, Covid cases

Courtesy: AajTaK News

covid death

फोटो: Oneindia

भारत में कोविड 19 से हुई सबसे कम मौतें, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्य सभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में भारत में कोविड से सबसे कम मौतें हुई है। भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोविड 19 संक्रमण से 374 लोगों की जान गई है। वहीं अमेरिका में हर 10 लाख पर 2920, ब्राजील में 3029 लोगों की मौत हुई है।

बुध, 30 मार्च 2022 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: covid 19, Corona virus, India Coronavirus, MoHFW

Courtesy: News 18 Hindi

israel covid 19

फोटो: DNA India

अब इजराइल में सामने आया कोविड-19 का नया वेरिएंट

इजराइल में कोविड 19 का नया वेरिएंट मिला है जो कि ओमिक्रॉन के दो सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। नया वेरिएंट बेन गुरियन एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट में मिला है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वेरिएंट को लेकर अधिक चिंता की आवश्यकता नहीं है। मरीजों में हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत है। मरीजों को विशेष मेडिकल ट्रीटमेंट की… read-more

गुरु, 17 मार्च 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Israel, covid 19, Corona virus, variant

Courtesy: NDTV News

covid 19 vaccine teens

फोटो: The New Indian Express

सरकार को 145 रुपये में मिलेगी 12-14 साल की आयु के बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स

सरकार द्वारा 12-14 साल की आयु के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई जाएगी। इस वैक्सीन की बाजार में कीमत 800 रुपये है मगर भारत सरकार इस वैक्सीन को 145 रुपये में बेजेगी। इस वैक्सीन की दो खुराकें 28 दिनों में दी जानी है। वैक्सीन को लगवाने से पहले कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जानकारी के मुताबिक अगर टीकाकरण की तिथि तक बच्चे की आयु 12 वर्ष पुरी नहीं हुई है तो उसे टीका नहीं लगाया जाएगा।

गुरु, 17 मार्च 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Corbevax, covid 19, Corona virus, Vaccine Testing

Courtesy: News 18 Hindi

covid 19

फोटो: Hindustan Times

भारत में सामने आए कोविड 19 के 22,270 नए मामले

भारत में कोविड 19 के फरवरी 19 को 22,270 नए मामले दर्ज हुए और कुल 325 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हुई और 66,298 लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक हुआ है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 53 हजार 739 पर पहुंच गई है। वहीं देशभर में इस बीमारी से पांच लाख 11 हजार 230 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 175 करोड़ लोगों को कोविड 19 रोधी टीके की खुराक भी दी गई है।

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 12:00 PM / by रितिका

Tags: कोविड-19 टेस्ट, Corona virus, Corona Crisis

Courtesy: ABP Live