Corona vaccine

फोटो:News18

चोरी की गई कोविड-19 वैक्सीन लगाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में चोरी करके कोविड-19 वैक्सीन लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम की मदद से आरोपियों को कोविड-19 वैक्सीन अवैध रूप से मिलती थी। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक गाजियाबाद के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के रूप में काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई वैक्सीन बरामद कर ली है।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 06:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Covid Vaccine, Nurse, Crime, noida news

Courtesy: AajTak News

ZyCoV-D

फोटो: ICMR Portal

भारत को मिला पहला डीनए युक्त कोविड टीका

डीसीजीआई द्वारा 'जाइडस केडिला' के कोविड टीके 'जोइकोव-डी' को आपातकालीन मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इसकी बात की जानकारी सरकार ने अगस्त 20 को दी। तीन खुराक वाले इस टीके के लिए आवेदन जुलाई में किया था। अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने बताया कि इस टीके के लिए 50 से अधिक केंद्रों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया गया है। जोइकोव-डी दुनिया का पहला डीएनए टीका है जो कोविड के संक्रमण को कम करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 10:20 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: DCGI, Covid Vaccine, Zydus Cadila, zycov-D

Courtesy: India.Com

Cyrus Poonawalla

फोटो: Oneindia

कोविड टीके को मिक्स करने के पक्ष में नहीं सायरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के चेयरमेन डॉक्टर सायरस पूनावाला ने कहा कि वह कोरोना वायरस के दो अलग अलग टीको की खुराक देने के पक्षधर नहीं है। उन्होंने यह जवाब तिलक राष्टीय सम्मान प्राप्त करने के दौरान, पत्रकारों के आईसीएमआर की हालिया रिपोर्ट के पूछे जाने पर दिया। पूनावाला ने कहा की ‘‘मैं दो अलग-अलग टीकों को मिलाने के विरुद्ध हूं. दो भिन्न टीकों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है’’। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covid Vaccine, Serum Institute of India, ICMR, Health

Courtesy: India.Com

Sputnik lite will be available in September

फोटो: Livemint

भारत को सितंबर तक मिल सकती है सिंगल डोज़ वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन

सिंगल डोज वाली रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट सितंबर तक भारत को मिल सकती है। इसकी कीमत 750 रुपये होगी। भारत में वैक्सीन की किल्लत को दूर करने में ये मददगार साबित होगी। कंपनी ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भी कंपनी ने आवेदन कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पुतनिक लाइट को रूस की गमालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF के समर्थन के साथ तैयार किया है। फिलहाल भारत में रूस की स्पुतनिक वी इस्तेमाल की जा रही है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Sputnik-V, sputnik lite, Covid Vaccine

Pregnant women

फोटो: The Financial Express

गर्भवती महिलाओं को लगाए गए तीन लाख से अधिक कोविड टीके

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्य मंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के आंकड़े दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त चार तक कुल 3,05,938 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 3,05,482 गर्भवती महिलाओं को एक जबकि 456 गर्भवती महिलाओं को  टीके की ददोनों खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने यह आंकड़े कोविन पोर्टल के आधार पर दिए हैं। 

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 07:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Covid Vaccine, Pregnant women, Ministry of Health and Family Welfare, parliament

Courtesy: India.Com

World trade organisation

फोटो: The world economic forum

विश्‍व के 75% कोरोना टीकों का उत्‍पादन करने वाले विश्‍व व्‍यापार संगठन में भारत भी शामिल

विश्व में कोविड वैक्सीन के कुल उत्पादन का तीन चौथाई उत्पादन विश्व व्यापार संगठन के पांच सदस्य देशों में हुआ है। जानकारी देते हुए संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो इवियला ने कहा है कि इस वर्ष की वैक्सीन का लगभग 75 प्रतिशत उत्पादन भारत, जर्मनी,अमरीका, फ्रांस और चीन में हुआ है। ओकोंजो इवियला ने कहा कि वैक्सीन की असमान पहुंच ही वैश्विक अर्थव्यवस्था के संतुलित रूप से बहाल न होने का प्रमुख कारण है। 

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 02:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Noval corona virus, WTO, Covid-19, Covid Vaccine

Courtesy: In Samachar

Children vaccination before third wave

फ़ोटो: DNA

जल्द होगा बच्चों का वैक्सीनेशन, केंद्र सरकार ने दिया दिल्ली हाइकोर्ट को जवाब

बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए उनके वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट को बताते हुए केंद्र ने कहा कि, 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी है और यह जल्‍द ही पूरा होने वाला है। जल्द ही विशेषज्ञों की अनुमति लेकर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद हाइकोर्ट ने कहा कि, ट्रायल पूरे होने के बाद आप जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण करें।

शुक्र, 16 जुलाई 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dehli High Court, Central Government, Covid Vaccine, Third wave

Courtesy: Zee News

Rahul gandhi attack on central government

फ़ोटो: BBC

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से साधा केंद्र सरकार पर निशाना

राहुल गांधी लगातार वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरते दिखते हैं। एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुये कहा कि, 'मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!' इसके साथ ही राहुल गांधी ने आंकड़ों को लेकर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक तीसरी लहर को रोकने के लिए दिसंबर तक 60% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का टारगेट है। लेकिन ऐसा होता दिख नही रह है।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Rahul Gandhi, Central Government, Covid Vaccine, Twitter

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Pfizer

फ़ोटो: Economic Times

अमेरिका ने किया 92 देशों को 50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दान करने का एलान

अमेरिका ने 92 मध्यम आय व गरीब देशों में फ़ाइजर कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज़ दान करने का एलान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में कहा कि यह किसी भी एक देश द्वारा टीकों की सबसे बड़ी खरीद और दान है और दुनियाभर में लोगों की कोविड-19 से रक्षा करने में मदद करने की अमेरिकी लोगों की प्रतिबद्धता है। आज के दान का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और इस महामारी को खत्म करना है।

गुरु, 10 जून 2021 - 04:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pfizer, Coronavirus, America, Covid Vaccine

Courtesy: Live Hindustan

Vaccine

फोटो: WASHINGTON POST

ऑक्सफोर्ड और फाइजर का टीका भारत में मिले वेरिएंट पर 80 प्रतिशत असरदार: शोध

ब्रिटिश सरकार के एक अध्ययन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर टीके की दो खुराक कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की रोकथाम में 80 प्रतिशत असरदार है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का दो खुराक वाला टीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  द्वारा कोविशील्ड के नाम से उत्पादित हुई है। ब्रिटेन द्वारा हुआ यह अध्ययन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़ों पर आधारित है। आंकड़ों के अनुसार बी1.617.2 स्वरूप के मामले देश भर में पिछले हफ्ते 2111 से बढ़कर 3424 हो गए हैं।

रवि, 23 मई 2021 - 09:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Covid Vaccine, Covishield vaccine, oxford scientists, research

Courtesy: NDTV HINDI