Transgender Vaccination

फोटो: Indian Express

असम बना ट्रांसजेंडरों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने वाला पहला राज्य

एक अनूठी पहल के तहत असम सरकार ने राज्य में ट्रांसजेंडरों के लिए एक COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, समुदाय के 30 सदस्यों को मई 14 को गुवाहाटी के एक आश्रय गृह में पहली खुराक के साथ टीका लगाया गया था। साल 2011 की जनगरणा अनुसार असम राज्य में लगभग 11,374 ट्रांसजेंडर रहते हैं। वैक्सीन की आपूर्ति होने पर गुवाहाटी में वर्तमान में चल रहे अभियान को अन्य भागों में भी विस्तारित किया जाएगा।

रवि, 16 मई 2021 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, Covid Vaccine, Transgender

Courtesy: Lokmat News

Aap Party Leader Sanjay Singh

फोटो: Aajtak

आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने ऑनलाइन टीकाकरण को लेकर खड़े किये सवाल

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने योगी सरकार से वैक्सीन के नियमों को लेकर कुछ सवाल किए हैं। संजय सिंह ने कहा कि गांव में अभी भी स्मार्टफोन और साईबर कैफ़े ना होने के कारण गांव के लोग ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कैसे करवा पाएंगे, इसलिए सरकार की प्राथमिकता देते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सबको वैक्सीन मिल सके और सरकार को इसके लिए इंतजाम भी करना चाहिए।

गुरु, 13 मई 2021 - 12:23 PM / by सार्थक अरोड़ा

Tags: Covid Vaccine, Village, Sanjay Singh

Courtesy: Aajtak News

Vaccine

AP news

असम: अवैध टीकाकरण केंद्र में एक डोज के लिए जा रहे 2,000 रुपये

असम में सिलचर के सिविल अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से कोविड टीकाकरण केंद्र चलाया जा रहा था, जिसमे लोगों से 2,000 रुपये प्रति डोज वसूले जा रहे थे। जांच के दौरान 100 से ज्यादा बार इस्तेमाल की गई सिरिंज और कोविशिल्ड की खाली शीशियां मिली हैं। इस अनधिकृत टीकाकरण केंद्र में करीब 80 लोगों ने टीका लगवाया, जिसका कोई रिकॉर्ड नही रखा गया। असम कोरोना वैक्सीन की ज्यादा बर्बादी करने वाला दूसरे नंबर का राज्य बन गया है।

बुध, 12 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Assam, Covishield vaccine, Covid Vaccine, Delhi Corona App

Courtesy: Abp Live

Ashutosh Rana

फोटो: Punjab Kesari

Covid 19: कोरोना संक्रमित हुए दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आशुतोष राणा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया 6 अप्रैल को उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी लेकिन इसके बावजूद भी वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार का भी टेस्ट करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी। साथ ही अपने संपर्क में आए हुए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की हैं।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Ashutosh Rana, Bollywood, covid positive, Covid Vaccine, Facebook

Courtesy: Amar Ujala

Vaccine

फोटो: ABC7

महाराष्ट्र: सतारा में रुका टीकाकरण का कार्य

वैक्सीन की खुराक खत्म होने से महाराष्ट्र के सतारा में टीकाकरण का कार्य रोक दिया गया है। सतारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय गौड़ा ने इसकी जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि कोरोना वैक्सीन अगले दिनों में खत्म हो जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र में कुल मामले 31 लाख 73 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं सिर्फ पिछले 24 घंटों में कोरोना के 59,907 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच 322 लोगों की मौत हुई है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 09:30 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Maharastra, Satara, Covid Vaccine, Covaxin

Courtesy: News18

Chris Gayle reacted after getting corona vaccine

फोटो: NDTV Sports

क्रिस गेल ने जमैका को वैक्सीन डोनेट करने के लिए किया भारत का शुक्रिया

भारत सरकार द्वारा जमैका को कोरोना वैक्सीन भेजने के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने एक वीडियो जारी करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को अपना आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही खुद इंडिया आने की बात भी कही है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अगले महीने भारत में आईपीएल का आयोजन होने वाला है जिसमें क्रिस गेल पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलने… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 09:50 PM / by Shruti

Tags: Chris Gayle, Punjab Kings, IPL, Government of India, Covid Vaccine

Courtesy: Sports Keeda News

COVID-19 Vaccine

फोटो: Getty

वैश्विक अध्ययन के अनुसार ‘Pfizer’ वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर

वैश्विक अध्ययन के एक रिपोर्ट के अनुसार Pfizer की कोरोना वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर साबित हुई है। इस व्यापक वैश्विक अध्ययन में इज़रायल के 12 लाख लोगों को शामिल कर Pfizer का टीका लगाया गया। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा और सभी ने संक्रमण के खिलाफ इस टीके के प्रभावशाली होने की पुष्टि की है। बता दें कि फरवरी 24 तक दुनिया भर में 217 मिलियन लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 10:46 AM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Coronavirus, Pfizer, Covid Vaccine, Pfizer-BioNTech Vaccine

Courtesy: NDTV India

coronavirus vaccine

फोटो: university of oxford

ब्राजील में कोरोना वैक्सीन पहुंचने पर राष्ट्रपति बोलसोनारो ने किया भारत का धन्यवाद

भारत से कोरोना वैक्सीन की खेप ब्राजील पहुंचने पर राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्विट कर भारत को धन्यवाद व्यक्त किया है। बोलसोनारो ने ट्विट में हनुमान जी को दर्शाया एवं प्रधानमंत्री मोदी को भी शुक्रिया कहा है। जिसके जवाब में मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील का एक विश्वसनीय भागीदार बनना सम्मान की बात बताते हुए कहा कि, "हम स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।''

शनि, 23 जनवरी 2021 - 09:50 AM / by अमर नाथ झा

Tags: Covid Vaccine, Brazil, Jair Bolsonaro, PM Narendra Modi

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Dr. Harsh Vardhan

फोटो: The Print

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को बताया सुरक्षित और प्रभावी

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारतवासियों के मन में झिझक है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोगों को समझाते हुए वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी बताया है। उन्होंने कहा है कि ''हम कोरोना वायरस के ताबूत में आखिरी कील ठोक रहे हैं, संदेश स्पष्ट है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।'' डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन से जुड़े मुद्दों के समाधान को लेकर पोस्टर जारी किये हैं, और लोगों से इन पोस्टर का इस्तेमाल करने का निवेदन… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 03:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Covid Vaccine, Dr harshvardhan, Health Ministry, Covaxin

Courtesy: JAGRAN NEWS

Covid Vaccine

फोटो: The Indian Express

पडोसी देशों को कोरोना टीकों की 10 मिलियन खुराक दान कर सकता है भारत

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारत ने अपने पडोसी देशों को 1 करोड़ खुराक दान करने का फैसला लिया है। सरकार की योजनाओं से अवगत एक अधिकारी ने बताया है कि ''भारत सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और बायोटेक की वैक्सीन की कुछ 10 मिलियन खुराक अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, जैसे देशों को दान कर सकता है।'' हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने बताया था कि भारत उन्हें मुफ़्त में वैक्सीन में प्रदान करेगा। 

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 12:16 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Covid Vaccine, India, Serum Institute of India

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR