Indo- China talks

फोटो: Abp News

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर 12वें दौर की वार्ता

भारत और चीन के बीच जुलाई 31 को कोर-कमांडर स्तर के 12वें दौर की वार्ता हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बातचीत का आयोजन लद्दाख में चीन की तरफ स्थित माल्डो में किया गया है। भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेह स्थित 14वें कोर के लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी.के. मेनन कर रहे हैं। अभी तक दोनों पक्षों के बीच 11 दौर की सैन्य वार्ता हुई है।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 06:55 PM / by देवजीत सिंह

Tags: indo china, delegation, Diplomatic talks, Military Talks, China, India

Courtesy: Jagran News

India-US

फोटो: Samagra Bharat News

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

जुलाई 28 को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का आने वाले वर्षों में और अधिक महत्व होगा। अमेरिका ने भारत के कोविडरोधी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और दो करोड़ 50 लाख $ की सहायता देने की घोषणा की है।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: us foreign ministry, Foreign Ministry, foreign Minister, Prime Minister, delegation, bilateral cooperation

Courtesy: Bhaskar News

Indus Commission Meeting

फोटो: VINA

इस साल भारत में होगी सिंधु जल संधि वार्षिक बैठक

सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक के लिए मार्च 22 को पाकिस्तान के सिंधु आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में सात सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचे है, जहाँ दोनों देशों के सिंधु आयुक्त 23-24 मार्च को इस वार्षिक बैठक में वार्ता करेंगे। इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पी के सक्सेना करेंगे जिनके साथ केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण और राष्ट्रीय जलविद्युत निगम के सलाहकार भी होंगे। सिंधु जल संधि में दोनों… read-more

मंगल, 23 मार्च 2021 - 06:27 PM / by Shruti

Tags: Sindhu river, Pakistan, delegation, Indus commission meeting, India

Courtesy: The Print News