Tesla Model S Plaid

फोटो: The Verge

जून 3 से शुरू होगी Tesla की Model S Plaid कार की डिलीवरी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla अपनी सबसे तेज रफ्तार कार Tesla Model S Plaid की डिलीवरी शुरू करेगी। 1,12,990 डॉलर की इस कार को 3 जून से डिलीवरी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कार को दो वेरिएंट Model S और Model S plaid में पेश किया गया है। Model S में 670HP और Model S Plaid में 1,020 HP का इंजन दिया गया है जो क्रमशः 3.1 सेकेंड और 1.9 सेकेंड में 100Km प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Tesla, Tesla Inc., Electric Vehicles, Model s Plaid

Courtesy: Jagran News

OLA appoints Wayne Burgess as Design chief

फोटो: Economic Times

वेन बर्गेस बने ओला के डिज़ाइनिंग यूनिट चीफ

बेंटले, एस्टन मार्टिन, और जगुआर जैसी कई शानदार गाड़ियों को डिजाइन करने वाले और गाड़ियों की डिज़ाइनिंग में लगभग तीन दशकों का अनुभव रखने वाले वेन बर्गेस को ओला ने अपनी डिज़ाइनिंग यूनिट का चीफ नियुक्त किया है। ओला कंपनी का प्लान दुनिया में सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट बनने का है, जिसके लिए अगले साल तक 1 करोड़ वाहनों का प्रोडक्शन किया जाएगा। बात दें कि, ये जगुआर एफ टाइप स्पोर्ट्स कार के मुख्य डिजाइनर भी थे।

गुरु, 06 मई 2021 - 02:51 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Ola, Electric Vehicles, Wayne Burgess, E-vehicle

Courtesy: Drive Spark

Ola Electric Scooter

Drive Spark

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी जल्द लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद जल्द ही उसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी उतारने वाली है। इसके लिए उसने तमिलनाडु में प्लांट लगाना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कंपनी अपना पहला स्कूटर जुलाई 2021 में उतार सकती है, जिसके लिए इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू किया जाएगा। कंपनी का पहला लक्ष्य भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का होगा। ओला ने हाल ही में हाइपरचार्ज नेटवर्क की भी घोषणा की है।

बुध, 05 मई 2021 - 05:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Electric Vehicles, Electric Scooter, Ola, hypercharge

Courtesy: Drive Spark

Electric Vehicle

फोटो: The Economic Times

डिमांड और सप्लाई के हिसाब से तय होंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें

सरकार ने चार्जिंग स्टेशन का नया टैरिफ मॉडल पेश किया है, जिसके अनुसार डिमांड और सप्लाई के हिसाब से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें तय होंगी। Moneycontrol की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीक टाइम में बिजली की दरें सबसे ज्यादा रखी जाएगी और नॉन पीक समय में चार्जिंग पर सबसे… read-more

बुध, 05 मई 2021 - 11:52 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Charging Station, tax, Report, Electric Vehicles

Courtesy: Gadget 360

Hero-motocorp-gogoro-tieup

फोटो: Notebook

Hero MotoCorp भारत में लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प भारत में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करके गोगोरा के साथ साझेदारी में पहला ई-स्कूटर इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। गोगोरा के साथ साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका व हीरो स्कूटर लॉन्च के साथ ही देश में ई व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना चाहता है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 02:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Hero Motorcorp, Taiwan, Gogoro, Partnership, Electric Vehicles

Courtesy: India Tv news

Mercedes EQS

फोटो: CNET

Mercedes-Benz ने पेश की इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQS

जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Mercedes-Benz ने नई एस-क्लास फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान कार Mercedes EQS को पेश कर दिया है। कार में 55 इंच लंबी MBUX हाइपरस्क्रीन दी गयी है, जिसमे मैप, स्पीड और फिल्मों को भी देखा जा सकता है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज पर इस कार को 700 किमी तक चलाया जा सकता है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 05:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mercedes-Benz, Mercedes EQS, Electric Vehicles, Automobiles

Courtesy: Amarujala News

Mercedes eqs

फ़ोटो: Carzone

कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने पेश की अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान "ईक्यूएस"

प्रख्यात कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान "ईक्यूएस" बाजार में पेश कर दी है। हालांकि यह मर्सिडीज की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है ,लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि वे सिंगल चार्ज में 770 किमी का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वो वर्ष 2021 के अंत तक इसे सबसे पहले अमेरिका में बिक्री के लिए बाजार में उतारेगी।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 12:11 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Automobile, Mercedes, Electric Vehicles

Courtesy: Punjab kesari

BYD e6

फोटो: CNET

साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है BYD e6 इलेक्ट्रिक कार

चीन की वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम की नई MPV कार के सेकंड जेनरेशन मॉडल BYD e6 को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है जोकि भारत की पहली इलेक्ट्रिक MPV होगी। कार में इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 4 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 25 लाख तक हो सकती है।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 01:06 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BYD, BYD e6, Electric Vehicles, Automobile

Courtesy: Live Hindustan

Bajaj Chetak

CarAndBike

Bajaj Auto ने शुरू की Chetak Electric Scooter की बुकिंग

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर ईवी Chetak Electric Scooter की बुकिंग शुरू कर दी जिसको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर महज 2000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे रिज़र्व कर सकते हैं। इसमें 3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है वहीं स्कूटर को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जो 95 किमी की रेंज देने में सक्षम है। भारत में इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये रखी गई है।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 05:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bajaj Auto, Chetak, chetak electric scooter, Electric Vehicles

Courtesy: Jagran

India's first EV Battery Plant

फोटो: Bloomberg.com

भारत में जल्द ही शुरू होगा पहला इलेक्ट्रिक कार बैटरी पार्ट्स प्लांट

भारत में जल्द ही पहला इलेक्ट्रिक कार बैटरी पार्ट्स बनाने का प्लांट शुरू होने वाला है जो इस क्षेत्र में लंबे समय से स्थापित चीन के एकाधिकार को समाप्त करेगा। भारत की पहली लिथियम आयन बैटरी पार्ट्स निर्माता कंपनी 'एप्सिलॉन एडवांस्ड मैटेरियल्स प्राइवेट' को विक्रम हांडा द्वारा स्थापित किया गया है।  कर्नाटक में स्थापित इस प्लांट को 2030 तक 100,000 टन सिंथेटिक ग्रेफाइट एनोड बनाने के साथ ही 60 बिलियन रुपये (807 मिलियन डॉलर) का निवेश कर वैश्विक मांग का… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 05:34 PM / by Shruti

Tags: EV Battery, Electric Vehicles, battery plant, China

Courtesy: Drivs Parks News