Tractor March-ITO-Red Fort

फोटोः The Indian Express (Amit Mehra)

बैरीकेड तोड़कर लाल किले पहुंचे किसान, पुलिस और किसानों के बीच घमासान शुरू

गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर मार्च के दौरान नियम और शर्तो का उल्लंघन करते हुए किसान बैरीकेड तोड़कर लाल किले पहुँच गए और वहाँ खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया। वहीं दिल्ली आईटीओ पर मार्च ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमे किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस सबके बीच ट्रैक्टर पलटने के कारण एक किसान की मृत्यु भी हो गयी। किसानों ने मार्च के लिए पुलिस द्वारा बताए गए मार्ग को भी फॉलो नहीं किया।   … read-more

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 02:42 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Tractor March, Farmers' Protest, Delhi Police, Republic Day

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Narendra Singh TOmar on Farmers' Protest

फोटोः Wikipedia

सरकार कर रही किसान आंदोलन खत्म करने का हर संभव प्रयास: कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनवरी 25 को किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है और किसानो का प्रदर्शन जल्द ही ख़त्म हो जायेगा। तोमर ने कहा कि किसानो और सरकार के बीच 11वीं बैठक में समाधान नहीं निकलने के बाद कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित करने के प्रस्ताव को किसानो के सामने रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान नेता अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे।   

read-more

सोम, 25 जनवरी 2021 - 05:58 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Narendra Singh Tomar, Farm Bill

Courtesy: Amarujala News

Narendra tomar

फ़ोटो: Getty images

कृषि मंत्री ने किसी अदृश्य ताकत को बताया किसान आंदोलन का समाधान ना निकलने का कारण

केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर किसान व सरकार के बीच सहमति ना बनने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी वजह किसी अदृश्य ताकत को बताया है। वहीं, कानून के फायदे पर किसानों के साथ चर्चा न होने की बात कहते हुए तोमर ने कहा कि, "किसान बस कानून रद्द करना चाहते हैं, लेकिन इसके फायदे पर बात करना नहीं चाहते।" बता दें कि किसानों को प्रदर्शन करते हुए 1 महीने से भी ज्यादा हो गया है।

रवि, 24 जनवरी 2021 - 04:28 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kisan Andolan, Narendra Singh Tomar, Farmers' Protest

Courtesy: Aajtak News

Central Government and Farmers Talk

फोटोः The Wire

किसान और सरकार के बीच 12वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला कोई नतीजा

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो और सरकार के बीच जनवरी 22 को हुई 12वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही है। मीटिंग के बाद किसानो का कहना है कि मीटिंग तो पांच घंटे चली लेकिन सरकार और किसान नेताओ के बीच बातचीत आधे घंटे भी नहीं चली है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के एसएस पंडेर ने कहा कि, "हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे।" हालांकि, मीटिंग के बाद अभी तक अगली मीटिंग के लिए तारीख़ तय नहीं हुई है। 

शुक्र, 22 जनवरी 2021 - 07:02 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Farm Bill, Central Government

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Kisan Credit Card

फोटो: Twitter PIB Fact Check

किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज बढ़ने की ख़बरों को PIB ने बताया फेक

पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, किसान क्रेडिट कार्ड लोन को लेकर किये जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ ख़बरों के अनुसार यह जानकारी मिली थी कि भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज को 7… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 02:43 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Kisan Yojna, Modi Government, Kisan Credit Card Loan, Farmers' Protest

Courtesy: PIB FACT CHECK

kisan and government meeting

फोटोः Down To Earth

जनवरी 20 को होगी किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता

कृषि कानून के प्रावधानों पर चर्चा करने हेतु जनवरी 20 को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत होगी, जिसमें सरकार किसानों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च ना निकालने का अनुरोध भी करेगी। जनवरी 19 की सुबह किसानों और पुलिस के बीच चली एक घंटे लम्बी बैठक के बाद किसानों ने ट्रैक्टर मार्च पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ट्रैक्टर रैली के ख़िलाफ़ याचिका पर भी सुनवाई आज ही होनी है।

बुध, 20 जनवरी 2021 - 08:18 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Kisan Andolan, Tractor March

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Tractor March

फोटोः The Indian Express

जनवरी 26 को होने वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुई मीटिंग

कृषि कानून के खिलाफ 55 दिन से आंदोलन कर रहे किसान जनवरी 26 को ट्रैक्टर मार्च निकालने पर अड़े हुए है। जनवरी 19 को किसान नेताओ और दिल्ली पुलिस के बीच चली मीटिंग में किसानो ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि यह ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा, "हमने अधिकारियो को भरोसा दिलाया है कि ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण होगा।" पुलिस इस बात पर विचार करेगी और आने वाले दिनों में फिर एक मीटिंग हो… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 05:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Tractor March, 26 January, Delhi Police

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Tractor March

फोटोः The Indian Express

अब जनवरी 20 को होगी किसान ट्रैक्टर मार्च के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

उच्चन्यायालय ने जनवरी 26 को किसानो द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अर्ज़ी पर सुनवाई को जनवरी 19 तक टाल दिया है। हालाँकि, कोर्ट के अनुसार, कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा होने के कारण, यह निर्णय दिल्ली पुलिस पर छोड़ा जायेगा कि किसे दिल्ली में आने की इजाज़त है और किसे नहीं। किसान नेताओ ने कहा है कि ट्रैक्टर मार्च से गणतंत्र दिवस समारोह में कोई रूकावट नहीं आएगी। वही पुलिस के अनुसार इससे कानून-व्ययस्था बिगड़ने की स्थिति… read-more

सोम, 18 जनवरी 2021 - 12:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Tractor March, Supreme Court, Delhi Police

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Chief Justice of India-sharad arvind bobde

फोटोः Business Standard

किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराज़गी

कृषि कानून के खिलाफ जनवरी 11 को तीनो कृषि कानूनों को वापिस लेने समेत आंदोलन से जुड़े बाकि मुद्दों पर उच्चन्यायालय में दो घंटे सुनवाई चली। आज किसान आंदोलन का 47वां  दिन है और इस मुद्दे पर सरकार के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताई है। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने सरकार से कहा कि आप इस मामले को आप सही से हैंडल नहीं कर पाए है। साथ ही चीफ जस्टिस ने पूर्व जस्टिस आर एम् लोढ़ा की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का सुझाव दिया है।   

सोम, 11 जनवरी 2021 - 03:49 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, Farm Bill, Supreme Court

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Dilawar

फ़ोटो: DNA India

किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेता के बोल, कहा-बिरयानी बंटेगी तो बढ़ेगा बर्ड फ्लू

केंद्र के कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को बर्ड फ्लू से जोड़ते हुए भाजपा विधायक दिलावर ने विवादित टिप्पणी की है। दिलावर ने कहा-"किसान आंदोलन में बैठे लोग हर रोज चिकन बिरयानी, ड्राई फ्रूट और अन्य लजीज खानों की पार्टियां कर रहे हैं। इससे बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन तथाकथित किसानों को देश की चिंता नहीं है। यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मनाई जा रही है। उनके बीच आतंकवादी, लुटेरे और चोर हो सकते हैं और वे किसानों के दुश्मन भी हो… read-more

रवि, 10 जनवरी 2021 - 11:38 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kisan Andolan, kisan bill, Farmers' Protest, BJP Leader

Courtesy: Aajtak news