Vegetable Prices Rise

फोटो: Vibrant Happy Healthy

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का असर: सब्जियां हुई महंगी, नींबू 300 रुपए किलो से अधिक

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और परिवहन लागत में वृद्धि के कारण देश भर में सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ने लगा है। गुजरात, तेलंगाना, कोलकाता और देश के कई अन्य हिस्सों में नींबू की कीमतें बढ़ी हैं। थोक बाजार में नींबू का भाव 200 से 250 रुपये प्रति किलो है। नींबू जब खुदरा बाजार में जाता है तो कीमत 300 रुपये के पार चली जाती है। इसके अलावा राजधानी में फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। 

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Fuel Price Hike, vegetables, lemons

Courtesy: Money Control

CNG

फोटो: Mint

चुनाव खत्म होते ही बढ़े सीएनजी के दाम

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत 50 पैसे से एक रुपये प्रति किलो तक बढ़ी है। नई कीमत मार्च आठ की सुबह छह बजे से लागू हो गई है। दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹57.01 प्रतिकिलो से बढ़कर ₹57.51 प्रतिकिलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये बढ़ गए है, जिसके बाद कीमत ₹59.58 हो गई है।

मंगल, 08 मार्च 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: CNG Price, CNG, Price Hike, Fuel Price Hike

Courtesy: AajTak News

Fuel Price

फोटो: CNBCTV18

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

देश में अगस्त 31 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। नए रेट के मुताबिक अगस्त 31 को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। अगस्त 24 के बाद से ही डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 जबकि डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर है। 109.91 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भोपाल में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है। 

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Fuel Price Hike, Crude Oil, business, National

Courtesy: NDTV News

Parliament

फ़ोटो: DD News

पेट्रोल-डीज़ल‌ व रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ़ संसद में विपक्ष का प्रदर्शन जारी

देश में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ़ राज्यसभा व लोकसभा में विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन जारी है। जिसकी वजह से मार्च 9 की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन विपक्षी सांसदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। सदन को स्थगित करने से पूर्व, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सांसदों से शांत रहने की अपील भी की थी।

मंगल, 09 मार्च 2021 - 01:54 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Petrol diesal price, Fuel Price Hike, gas cylinder, parliament

Courtesy: Amar Ujala