Honey

फोटो: FoodNavigator-Asia

चेहरे के दाग मिटाने के लिए बहुत कारगर है शहद

चेहरे के दाग दूर करने के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है, इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैगनीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम जैसे तत्व दाग धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। शहद में मौजूद हीलिंग और ऐन्टिसेप्टिक गुण से दाग जल्दी गायब हो जाते हैं। शहद, मलाई, चंदन, बेसन का पेस्ट त्वचा को मुलायम बनए रखता है, और पुराने दाग और झाईयां मिटाने में भी ये अत्यंत प्रभावी है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 08:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Honey, Benifits of Honey, Health, health and fitness

Courtesy: Live Hindustan

Rice Water

फोटो: Indian Express

सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी है पके हुए चावल का पानी

रसोई घर में पकाये जाने वाला चावल से निकलने वाला पानी जिसे भारत के कुछ हिस्सों में मांड भी कहा जाता है, ये हमारे शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी है। चावल का पानी शरीर को हाइड्रेटेड और पेट को साफ रखने में मदद कर शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। इसमें मौजूद सोडियम ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित रखता है। इसके अलावा इसमें मौजूद अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मुलायम और साफ रखने में मददगार है।  

मंगल, 01 जून 2021 - 08:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Rice, Rice Water, Health, health and fitness

Courtesy: Zee News

Health Tips

फोटो: Finda Top Doc

इन तरीकों के इस्तेमाल से पाएं टॉन्सिल के दर्द से छुटकारा

बदलते मौसम की वजह से लोगों को अक्सर टॉन्सिल कि परेशानी हो जाती है, जिससे मुँह के जबड़े के नीचे का हिस्सा बेहद दर्द करता है। टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए निम्बू के रस को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो तीन बार पियें। वहीं निम्बू को अदरक और काली मिर्च के साथ गर्म पानी में उबाल लें। अब हर आधे घण्टे पर इस पानी से गरारे करें। ऐसा करने से दर्द से आराम मिलता है। इसके अलावा गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से भी टॉन्सिल के दर्द से छुटकारा मिलता… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 08:18 PM / by Shruti

Tags: Lump in throat, Health Tips, health and fitness, Human Body

Courtesy: Sports Keeda News

obesity

फ़ोटो: Hope Obesity Centre

World Obesity Day: क्या हैं मोटापे के कारण ? छुटकारा पाने के उपाय

आजकल की खराब लाइफस्टाइल से मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है। भारत में 5 करोड़ से अधिक लोग मोटापे की समस्याओं से पीड़ित हैं। मोटापे से डायबिटीज की बीमारी, ब्लड प्रेशर लेवल खराब होना, कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, सोते समय खर्राटे आना, किडनी की बीमारी, हार्ट अटैक होना, जोड़ों में दर्द होना, कैंसर होना आदि बीमारियाँ लग सकती है। मोटापे को कम करने के लिए हमे कुछ उपाए करने चाहिये जैसे- कैलोरी कम लेना, चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ कम खाना, मीठा इन सबको लिमिट में… read-more

गुरु, 04 मार्च 2021 - 01:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: obesity, world obesity day, Fitness, health and fitness

Courtesy: Ndtv Hindi News

Eliachi

फ़ोटो: Google

सिर्फ चाय ही नहीं आपकी सेहत में भी जान डालती है इलायची

इलायची ना सिर्फ आपके खाने का जायका बढ़ाने का काम करती है बल्कि आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है। इलायची में मैग्नेशियम, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे खनिज होते हैं, जो दिल की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इलायची आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखती है। सर्दी के मौसम में इलायची शरीर को गर्म रखती है। इलायची मुंह की बदबू दूर करने के लिए माउथ फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल होती है। कब्ज की समस्या से परेशान लोग पानी में उबालकर पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है… read-more

बुध, 03 मार्च 2021 - 03:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: eliachi, Health Tips, health and fitness

Courtesy: Jagran News

Food And Water

फ़ोटो: IndiaTv

खाना खाने के तुरंत बाद भूल कर भी ना पियें पानी, हो सकती हैं यह बीमारियां

भोजन करने के बाद तुरंत पानी पीना आपकी सेहत खराब कर सकता है। ऐसा करने से आपके पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यह कमज़ोर हो सकता है। खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना ब्लड शुगर पेशेंट की सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे डायबिटीज,एसिडिटी की समस्या और बढ़ सकती है। खाने के तुरंत बाद पानी पीने से खाने को पेट से आंत तक जाने में जो समय लगता है पानी उसे कम कर देता है जिस कारण खाने के पोषक तत्व हमारे शरीर में नही जा पाते।

सोम, 01 मार्च 2021 - 07:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: drinking water, Health, habit, health and fitness

Courtesy: India Tv

Man Drinking Milk

फ़ोटो: Getty Images

सोने से पहले पियें एक ग्लास दूध, होंगी कई बीमारियां दूर

रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध पीना आपको केवल सेहतमंद ही नहीं रखता बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है। जिन मरीजों को कब्ज की बीमारी है उनके लिए दूध रामबाण सिद्ध हो सकता है क्योंकि दूध पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है जिससे कब्ज में आराम मिलता है। दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से यह आपको सर्दी खासी जैसे वायरल बुख़ार नही होने देता। पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ाने के लिए दूध के सेवन करने की सलाह दी जाती है।

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Milk, health care, daily routine, health and fitness

Courtesy: Zee News

5 Ways to Increase Hemoglobin

फोटोः GOQii

पांच चीजों के सेवन से करें शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी दूर

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने से एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। हीमोग्लोबिन पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का और कार्बन डाई ऑक्साइड को बहार निकालने का काम करता है। सामान्य तौर पर बॉडी में हीमोग्लोबिन का स्तर 13.5 डेसिलीटर होना चाहिए। ऐसा न होने पर शरीर में हेमोग्लोबिन की कमी की तुरंत आपूर्ति के लिए अमरुद, मूंगफली, सोयाबीन, सेब और पालक को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। इन में मौजूद पोषक तत्त्व शरीर में हीमोग्लोबिन की तेज़ी से… read-more

शुक्र, 25 सितंबर 2020 - 11:30 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: health care, health and fitness

Courtesy: INDIATV