Gulkand

फोटो: The Indian Express

गुलकंद है सेहत के लिए फायदेमंद, गर्मियों में देता है खास लाभ

गर्मियों के दौरान अगर गुलकंद का सेवन किया जाए तो ये शरीर को ठंडा रखने में मददगार होता है। इसे खाने से कब्ज, गैस, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी समस्याएं दूर होती है। गर्मियों में मुंह के छालों से भी गुलकंद राहत देता है। धूप और उमस के कारण पसीना निकलने की परेशानी को दूर करने के लिए भी गुलकंद जरुर खाना चाहिए। ये आंखों के लिए भी फायदेमंद है। इसे खाने से आंखें फ्रेश और स्वस्थ्य रहती है।

सोम, 28 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Health Tips, healthy tips, Health and Lifestyle, GULKAND

Courtesy: News 18 Hindi

Asafoetida

फोटो: TV9Bharatvarsh

पेट दर्द से लेकर सांस की समस्याओं को दूर करती है हींग

खाने की खूशबू और स्वाद बढ़ाने वाली हींग पेट की कई परेशानियों के लिए रामबाण है। एंटीबायोटिक, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हींग का इस्तेमाल पेट फूलने, सांस की समस्याओं से निजात पाने के लिए होता है। बच्चों को सर्दी होने पर इसका लेप लगाना लाभकारी है। हींग का सेवन करने से गैस, अपच जैसी परेशानियां दूर होती है। अदरक और हींग का सेवन करने से फैट कम होता है। हींग की मालिश करने से पेट दर्द दूर होता है।

सोम, 07 मार्च 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: health care, Health Tips, healthy tips, Lifestyle tips

Courtesy: ABP Live

Dark Chocolate

फोटो: Capital News

जानें डार्क चॉकलेट से होने वाले हैल्थ बेनिफिट्स

चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता फिर चाहे वो बच्चा हो या बड़ा। आज हम आपको डार्क चॉकलेट से होने वाले हैल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताएंगे। शोधकर्ताओं का मानना है डार्क चॉकलेट ब्लड शुगर और हार्ट संबंधी बीमारियों को दूर रखती है। डार्क चॉकलेट में स्ट्रेस मिटाने वाले काफी गुणकारी तत्व पाए जाते हैं। इसमे मौजूद कार्डियोप्रोटेक्टिवे तत्व हार्ट से जुड़े कई प्रकार की बीमारियों को दूर रखने में सहायक होता है। बढ़ती उम्र के साथ स्किन भी मुरझाने लगती है ऐसे में… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 01:17 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: health care, dark chocolate, healthy tips, Health News

Courtesy: News18

Parwal

फोटो: Dreamstime

पाचन संबंधी समस्या सहित कई बीमारियों को दूर करता है परवल

परवल को आयुर्वेदिक सब्जियों की श्रेणी में रखा गया है और इसमे मौजूद विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 ,विटामिन सी, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्त्व हमारे शरीर के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। जिन लोगों को कब्ज, पीलिया, स्किन समस्या या पाचन संबंधी समस्या है उन्हें परवल का सेवन अवश्य करना चाहिए। नियमित रूप से परवल सेवन करने से इम्युनिटी मजबूत रहती है। परवल के पत्तों को घी में फ्राई कर खाने से आंखों की समस्या दूर होती है… read-more

शनि, 27 मार्च 2021 - 05:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: parwal, green vegetable, healthy tips, Diet

Courtesy: News18