Heavy Rainfall

फोटो: India TV News

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, आंधी-तूफान; उड़ानें प्रभावित, तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तेज आंधी और ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के प्रभाव से कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ गए। आंधी के जबरदस्त प्रभाव से  पूरे एनसीआर में तापमान में भारी गिरावट देखी गई। IMD के अनुसार, आज सुबह 5:40 से 7 बजे के बीच तापमान 11 डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर भी खराब मौसम… read-more

सोम, 23 मई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, heavy rains, Thunderstorm, weather update, IMD, Flights

Courtesy: Enavabharat

MONSOON

फोटो: The Daily Guardian

मुख्यमंत्री ने राज्य के कुछ हिस्सों में जारी किये भारी बारिश से संबंधित समस्याओं से निपटने के निर्देश: केरल

आईएमडी द्वारा केरल के चार जिलों में जारी रेड अलर्ट के बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मई 18 को भूस्खलन, बाढ़, बारिश जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए। एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएम विजयन ने संबंधित अधिकारियों को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए राहत शिविर स्थापित करने, शिविरों में पानी, भोजन और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने और तैयारी के काम को पूरा करने के निर्देश दिए। 

गुरु, 19 मई 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chief Minister, issues instructions, MONSOON, heavy rains, Kerala

Courtesy: Navbharat Times

Flights Diverted To Jaipur Rajasthan Amid Heavy Rains In Delhi

फोटो: ABP live

दिल्ली मौसम अपडेट: भारी बारिश के कारण कई उड़ानें जयपुर के लिए डायवर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, मई चार की शाम दिल्ली में भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन में देरी हुई, जिसके बाद तीन उड़ानों को जयपुर, राजस्थान के लिए डायवर्ट किया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को दो घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पुनर्निर्देशित किया गया और कुछ अन्य उड़ानों को स्थगित कर दिया गया। हवाई टर्मिनल के सूत्रों के अनुसार, मौसम की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन ने… read-more

गुरु, 05 मई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: flights diverted, Jaipur, heavy rains, Delhi, Indira Gandhi International Airport

Courtesy: Lolipop News

Heavy Rain In Delhi-NCR

फोटो: Istock Photo

दिल्ली, एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश, टूटा 22 सालों का रिकॉर्ड

लगातार दूसरे दिन, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में जनवरी 9 की सुबह बारिश देखी गई। दो दिनों तक लगातार बारिश के बाद, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ 'मध्यम' से 'संतोषजनक' हो गई,  जबकि शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में फिलहाल ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। 

रवि, 09 जनवरी 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: delhi ncr, heavy rains, IMD

Courtesy: Aajtak News

Cyclone Jawad May Trigger Teavy Rains In South Bengal

फोटो: Times Now News

चक्रवात जवाद के कारण दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश, 4 दिसंबर को भूस्खलन की संभावना - IMD

IMD ने चेतावनी दी है कि चक्रवात जवाद दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश का कारण बन सकता है। आईएमडी के अनुसार, चक्रवात जवाद के दिसंबर 4 की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने की संभावना है। आईएमडी अलर्ट ने कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नादिया और झारग्राम सहित राज्य के कई जिलों में दिसंबर 4 और 5 को भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Cyclone Jawad, heavy rains, landfall

Courtesy: Jagran News

Chardham

फोटो: Aajtak

शुरु हुई चार धाम की यात्रा, बद्रीनाथ के लिए रास्ता खुलने का इंतजार

भारी बारिश के कारण रोकी गई चार धाम यात्रा को फिर से शुरु कर दिया गया है। अक्टूबर 20 से चार धाम के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ की यात्रा फिर बहाल हुई है। हालांकि बद्रीनाथ की यात्रा अभी शुरु नहीं की गई है, मगर जोशीमठ तक यात्री जा रहे है। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर मलबा होने से आवाजाही बंद है। रुद्रपुर में बने बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य कर रही है।

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Chardham Yatra, heavy rains, Uttarakhand

Courtesy: News 18 Hindi

School Closed In Uttar Pradesh And Uttarakhand

फोटो: Times Now News

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड, गाजियाबाद और मेरठ में स्कूल बंद

उत्तराखंड में स्कूल अक्टूबर 18 को बंद रहेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद और गाजियाबाद के कुछ जिलों में स्कूल अक्टूबर 18 और 19 को बंद रहेंगे। आईएमडी द्वारा दोनों राज्यों के कई हिस्सों में भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।उत्तराखंड में भी आज के लिए रेड अलर्ट और अक्टूबर 17 से 19 तक के लिए समग्र ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 05:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, Uttar Pradesh, schools closed, heavy rains

Courtesy: News 18

Delhi Rain

फोटो: India TV

अक्टूबर में हुई बारिश से टूटे 65 साल पुराने रिकॉर्ड: दिल्ली

दिल्ली में बीते दो दिनों में हुई बारिश ने दो रिकॉर्ड तोड़े है। अक्टूबर में हुई बारिश से 61 साल का रिकॉर्ड टूटा है। एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड भी अक्टूबर 18 को टूटा है। इस बार अक्टूबर के महीने में 94.6 मिमी की बारिश हुई है। इससे पूर्व वर्ष 1960 में 93.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं एक दिन की सर्वाधिक बारिश 1954 में 72.7 मिमी हुई थी, जो इस बार 87.9 मिमी हो गया है।

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: heavy rains, rainfall, delhi rain

Courtesy: Amar Ujala News

Kerala

फोटोः DW

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 11 लोगों की हुई मौत

केरल के इडुक्की और कोट्टायम जिलों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल मेें अक्टूबर 17 को भी भारी बारिश होने की संंभावना है। इस दौरान खतरे को देखते हुए  त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने भी अक्टूबर 17 और 18 को भगवान अयप्पा के भक्तों से मंदिर में ना जाने का निवेदन किया है। 

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 03:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: heavy rains, Kerala, Landslides, environment

Courtesy: NDTV NEWS

Heavy Rain In Hyderabad

फोटो: Skymet Weather

हैदराबाद के मेयर ने दी राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी

हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल ने अक्टूबर 9 को राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ''नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जब तक जरूरत न हो घर के अंदर ही रहें। गडवाल ने कहा, "बारिश से संबंधित किसी भी समस्या और सहायता के लिए 040-21111111, 040-29555500 पर डायल करें।" अक्टूबर 8 को भारी बारिश के कारण दो लोग 'नाले के अतिप्रवाह' के कारण बह गए थे। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी तलाश जारी है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 12:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Hyderabad, heavy rains, mayer

Courtesy: Aapke News