Mamata Banerjee

फोटोः Deccan Herald

ममता बनर्जी पहली बार अक्टूबर 28 को करेंगी गोवा का दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी अक्टूबर 28 को पहली बार गोवा का दौरा करेंगी। ममता बनर्जी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। ममता बनर्जी ने गोवा के विपक्षी राजनीतिक दलों और नेताओं से उनकी पार्टी में शामिल होने का निवेदन किया है जिससे वह बीजेपी को हरा सके। टीएमसी अगले वर्ष गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। 

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 07:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Mamata Banerjee, BJP, goa visit, Goa

Courtesy: NDTV

SABYASACHI DUTTA

फोटोः TV9 Bharat

भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता ने टीएमसी में की वापसी: पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता सब्यसाची दत्ता ने अक्टूबर 7 को तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली है। उन्होंने पहले विधानसभा में ममता बनर्जी से मुलाकात की। बाद में उन्होंने मंत्री और महासचिव पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में शपथ लेते हुए टीएमसी की सदस्यता ली। वापसी के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जो कुछ भी मिला है वो सिर्फ ममता बनर्जी की आशीर्वाद से मिला है। वर्ष 2019 में सब्‍यसाची दत्‍ता टीएमसी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। 

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: wb news, BJP, sabyasachi dutta, Trinamool Congress, Mamata Banerjee

Priyanka Tibrewal

फोटोः The Follow Up

बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने खुद को कहा 'मैन ऑफ द मैच': पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58832 वोटों से पराजित किया है। वहीं प्रियंका टिबरेवाल को 25000 से अधिक वोट हासिल हुए हैं। इसके साथ ही प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्‍वीकार करते हुए कहा हैं कि इस गेम में 'मैन ऑफ द मैच' वह खुद है। उन्होंने ममता बनर्जी के इलाके में चुनाव लड़ा और उन्हें 25000 से अधिक वोट भी प्राप्त हुए। 

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 06:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: bhabanipur bypoll result, priyanka tibrewal, man of the match, Mamata Banerjee

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

bhavanipur

फोटोः Hindustan

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के तीनों सीटों पर टक्कर जारी

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद वोटों की मतगणना जारी है। ममता बनर्जी को भवानीपुर सीट से चौथे राउंड की गिनती तक 16937 वोट प्राप्त हुए। वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 3962 वोट मिले। जबकि सीपीएम के श्रीजिब बिस्वास को 315 वोट और नोटा में 114 वोट प्राप्त हुए हैं। बंगाल के जांगीपुर औऱ समसेरगंज सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार प्रथम स्थान और बीजेपी उम्मीदवार दूसरे स्थान पर है। 

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 02:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: bengal assembly, Elections Results, Mamata Banerjee, politics

Courtesy: ndtv news

Bhawanipur Election

फोटोः Navbharat Times

शुरू हुई भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर समेत तीन सीटों पर सितंबर 30 को उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवानीपुर में टीएमसी की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चलेगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की भी तैनाती हुई है। भवानीपुर के हर एक बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। 

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 01:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: West Bengal, bhawanipur election, Mamata Banerjee, politics

Courtesy: AajTak News

Pm modi, mamata banarji and Adar poonawala

फोटो: Zee News

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए पीएम मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला

हर साल की तरह इस साल भी टाइम पत्रिका ने सितंबर 15 को दुनिया के 100 सबसे ज़्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला का नाम शामिल किया गया है। इस सूची में तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल किया गया है। इनके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम भी शामिल है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: PM Modi, Mamata Banerjee, Adar Poonawalla, Joe BIden

Courtesy: Aajtak News

Mamata Banerjee

फोटो: TOI

दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जुलाई 25 को अपने दो से तीन दिन के दिल्ली दौरे पर जाएंगी। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा मुलाकात का समय मिलने के बाद इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान शरद पवार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद यह पीएम मोदी और ममता बनर्जी की पहली मुलाकात होगी। 

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 11:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: PM Narendra Modi, Mamata Banerjee, National, politics

Mamata Banerjee to meet Sonia Gandhi

फोटो : The Indian Express

दिल्ली दौरे पर कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी जुलाई 25 को अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान सोनिया गांधी, शरद पवार, केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह ममता की पहली दिल्ली यात्रा है। बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भी ममता बनर्जी ने विपक्ष के एकजुट होने की बात कही थी।

गुरु, 15 जुलाई 2021 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Mamata Banerjee, Sonia Gandhi, GENERAL ELECTIONS, CM Arvind Kejriwal

Courtesy: Jansatta News

Olympic gold medalist Keshav datt has die

फ़ोटो: Scroll.in

दिग्गज हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त का निधन

आज़ादी के बाद भारत की गोल्ड मैडलिस्ट हॉकी टीम का हिस्सा रहे केशव दत्त का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। वह 1948 और 1952 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों के एकमात्र जीवित सदस्य थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया।  

बुध, 07 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Hockey India, Keshav dutt, Mamata Banerjee, Olympic

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Narendra Modi

फ़ोटो: Zee News

बंगाल के यास प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा और समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज चक्रवाती तूफान 'यास' से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और दोनों ही राज्यों में इससे हुए नुकसान की समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले भुवनेश्वर जाएंगे। इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले पीएम पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड़ा में एक समीक्षा बैठक करेंगे।

शुक्र, 28 मई 2021 - 10:05 AM / by Pranjal Pandey

Tags: नरेंद्र मोदी, Mamata Banerjee, Cyclone Yaas, West Bengal

Courtesy: Jagran News