फोटो: Devbhoomi Samvad
उत्तराखंड के चौसा और लंगड़ा आम का स्वाद अब दुबई तो राजमा और शहद का स्वाद मिलेगा अमेरिका को
उत्तराखंड के चौसा और लंगड़ा आम का स्वाद अब दुबई में भी ले सकेंगे। जबकि प्रदेश में उत्पादित शहद और राजमा अमेरिका में भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एपिडा के माध्यम से उत्तराखण्ड में उत्पादित आम की प्रथम खेप, शहद एवं राजमा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर 1.5 टन आम, 28 टन राजमा और 80 टन शहद का निर्यात किया गया।
Tags: Import, Export, Chausa, Mango, rajma, Honey
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Amazon
आम की पत्तियां अद्भुत लाभों से भरपूर, डाइबिटीज को करती है कंट्रोल
आम की पत्तियां भी अद्भुत लाभों से भरपूर होती है। आम की पत्तियों में फाइबर, विटामिन सी और पेक्टिन होती है, जो डायबिटीज में फायदेमंद होती है। आम के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं क्योंकि इन फ्लेवोनॉयड्स और फिनोल की उच्च मात्रा होती है। आम की पत्तियों में एंटीमिक्राबियल गुण पाए जाते हैं जो कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होते हैं।
Tags: Mango, mango leaves, Health, Diabetes
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Healthify
डायबिटीज के मरीज को मात्रा में खाना चाहिए आम, नहीं होगा नुकसान
डायबिटीज के मरीज को बहुत ही सोच समझ कर अपने खान-पान को चुनना पड़ता है। साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट दीपक आचार्य के मुताबिक अगर शुगर पेशेंट्स लिमिट में आम खाएं तो इसके फायदे और टेस्ट का लुत्फ उठा सकते हैं । डायबिटीज के मरीजों को 150 ग्राम आम का पल्प बगैर चिंता के हर दिन खा सकते हैं। आम खाने के तुरंत बाद रोस्टेड मूंगफली या रोस्टेड चना खाना चाहिए जो शुगर को कम कर देते हैं।
Tags: Diabetes, Sugar, Mango, Roasted Peanuts
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Ranveer Brar
गर्मियों में आम का पन्ना से मिलेगी ठंडक, लू से बचाएगा यह स्वादिष्ट पेय
गर्मियों में आम का पन्ना पीने से सेहत की कई समस्याएं दूर होती हैं। यह न केवल व्यक्ति को लू से बचाता है बल्कि इसके सेवन से व्यक्ति फ्रेश और तरोताजा महसूस कर सकता है। यह स्वाद में मीठा, नमकीन और खट्टा होता है, जो मूड को फ्रेश कर सकता है। आम के पन्ने के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में उपयोगी है। आम का पन्ना लीवर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है।
Tags: Mango, Panna, juice, summer
Courtesy: News18
फोटो: Rajaji National Park
बीमारियों से बचने के लिए गर्मियां के मौसम में रोजाना करें आम का सेवन
आम में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है। अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो रोजाना आम का सेवन करें। आम का सेवन करने से स्मरण शक्ति बढाती है। आम में ग्लूटामिन एसिड नाम का पोषक तत्व मौजूद होता है, जो याददाश्त बढ़ाने में सहायक होता है। आम में मौजूद एंजाइम्स पाचनतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।
Tags: Mango, Immunity, Weight Loss
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Zee News
सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है अधिक मात्रा में आम का सेवन
आम में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, और फाइटोन्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। आम की पोटेशियम युक्त संरचना सोडियम को संतुलित करने में मदद करने के साथ उच्च रक्तचाप को दूर रखती है, जिससे हृदय रोगों और स्ट्रोक के जोखिम को कम किया जा सकता है। बता दें कि अधिक मात्रा में आम का सेवन ब्लड शुगर का स्तर बढ़ा सकता है। इसका सेवन करने से वज़न का बढ़ना, और पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
Tags: Mango, Health, side effects, summer
Courtesy: Jagran News