Bhavna Gawli

फ़ोटो: Hindustan Times

ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली को समन नोटिस किया जारी: महाराष्ट्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद भावना गवली को समन नोटिस जारी कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए अगले सप्ताह पेश होने को कहा है। अप्रैल 28 को, ईडी ने 'महिला प्रतिष्ठान' के रूप में पहचाने जाने वाले ट्रस्ट के साथ उसकी संलिप्तता और संबंधित अवैध लेनदेन का आरोप लगाया है।  इसके अलावा, हाल ही में ईडी ने इसी मामले में गवली के करीबी सहयोगी सईद खान को गिरफ्तार किया था। विशेष रूप से, उन्हें अगले सप्ताह ईडी के सामने पेश होना है।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 01:28 PM / by Pranjal Pandey

Tags: mp, ED, Summon, MONEY LAUNDERING

Courtesy: Abp Live

Rakul Preet Singh

फोटो: The Indian Express

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से ईडी ने की पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सितंबर तीन को ड्रग्स से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए पहुंची। ईडी ने रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा था। अभिनेत्री को एलएसडी और एमडीएमए नामक नशीले पदार्थों के संबंध में पूछताछ हुई। इससे पहले साल 2017 में ईडी ने एक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस केस में मनी लाउंड्रिंग के सम्बन्ध रकुल प्रीत सिंह का भी नाम आया था। इसके लिए ईडी बहुत बार समन उन्हें भेज चुका है।

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 06:10 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Enforcement Directorate, Rakul Preet Singh, MONEY LAUNDERING, Entertainment

Courtesy: India.Com

Gautam Thapar

फोटो: Business Standard

467 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन गौतम थापर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्त तीन को व्यापारी और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने अवंता ग्रुप और थापर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के दिल्ली और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद थापर से पूछताछ की गई। थापर पर बैंक फंड का दुरुपयोग, संबंधित पक्षों के साथ फर्जी लेनदेन, बैंकों से गलत तरीके से कर्ज लेना, फर्जी वाउचर, आर्थिक विवरण देना, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है। 

बुध, 04 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: gautam thapar, MONEY LAUNDERING, arrest

Courtesy: Aaj Tak News