Neeraj Chopra

फोटो: The Economic Times

नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों को आज मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नवंबर 13 को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार यानी मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार देंगे। इसके अलावा 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। खेल के फिल्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने पांच खिलाड़ियों को ध्यानचंद जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं देश की शान बढ़ाने वाले और अलग अलग खेलों के प्रतिष्ठित 10 प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य… read-more

शनि, 13 नवंबर 2021 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: Khel Ratna, Major Dhyan Chand Award, President Ram Nath Kovind, Neeraj Chopra

Courtesy: ABP News

 Neeraj Chopra

फोटो: Aajtak

नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने एथलीट नीरज चोपड़ा समेत कुल 11 खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है। नीरज के अलावा रवि दहिया, पीआर श्रीजेश, लवलीना बोरगोहाई, मिताली राज, सुनील छेत्री, अवनि लेखरा, सुमित अंतिल, प्रमोद भगत, कृष्णा नगर, एन नरवाल का नाम भी शामिल है। वहीं अर्जुन पुरस्कार के लिए देश भर के कुल 35 खिलाड़ियों के नाम भेजे गए है।

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: Neeraj Chopra, Khel Ratna, National Sports awards, Mithali Raj

Courtesy: News 18 Hindi

PM Modi

फोटो: Wikipedia

मुझे मिले उपहारों व प्रतीक चिन्हों की ऑनलाइन नीलामी में जुड़ें देशवासी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 19 को ट्वीट के माध्यम से उन्हें प्राप्त स्मृति चिन्हों व उपहारों की नीलामी में देशवासियों को शामिल होने की अपील की है। प्रधानमंत्री को प्राप्त उपहारों व प्रतीक चिन्हों की ऑनलाइन नीलामी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा करवाई जा रही है। इन उपहारों में ओलम्पिक खिलाड़ियों द्वारा दिए गए उपहार भी शामिल हैं। इससे… read-more

रवि, 19 सितंबर 2021 - 03:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister Narendra Modi, e-Auction, Ministry of Culture, Neeraj Chopra

Courtesy: UNI

Neeraj Chopra

फोटो: DNA India

नीलाम हो रहा है नीरज चोपड़ा का "स्वर्ण पदक" दिलाने वाला भाला

भारत को ओलंपिक खेलों में भाला फेंक में पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला अब नीलाम हो रहा है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई है। इसके अलावा पीएम मोदी को मिले उपहार व टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों के सामान भी नीलाम किए जा रहे है। इस नीलामी में कुल 1300 सामान है। ये नीलामी अक्टूबर 7 तक चलेगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, PM Narendra Modi, Bidding

Courtesy: R Bharat

Neeraj Chopra and PR Rajesh

फ़ोटो: DNA India

नीरज चोपड़ा की फ़िट्नेस देख क़ायल हुए अमिताभ बच्चन

टीवी के चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पती 13' के सितम्बर 17 को प्रसारित हुए एपिसोड में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने शिरकत की। दरअसल इस एपिसोड में नीरज चोपड़ा की फिटनेस को देखकर अमिताभ बच्चन दंग रह गए। बता दें कि नीरज ने अपने शरीर को तीर-कमान की तरह मोड़ दिया। वहीं शो के दौरान नीरज ने अपने जीवन के संघर्षों और अनुभव को भी दर्शकों के बीच साझा किया।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by अदनान फैसल

Tags: Neeraj Chopra, Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati

Courtesy: Amar ujala

Neeraj Chopra/Randeep Hooda

फोटो: Fast me

इंटरव्यू में बोले नीरज चोपड़ा, मेरे पसंदीदा हीरो है रणदीप हुड्डा

रणदीप हुडा ने नीरज चोपड़ा को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट पर डायलॉग लिख ‘बाऊजी बाऊजी, हवा मै परनाम बाऊजी, आजा कदे, तेरा जुखाम ठीक करावां' वीडियो शेयर की है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा एक्टर के तौर पर रणदीप हुड्डा का नाम लिया था। इंटरव्यू में नीरज ने रणदीप के हरियाणवी डायलॉग के पसंद करने की बात… read-more

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Neeraj Chopra, Javelin Throw, Gold Medalist, Randeep Hooda

Courtesy: Live Hindustan

Neeraj Chopra

फोटो: tv9hindi

समारोह के बीच बिगड़ी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत

स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के चलते टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को पानीपत स्थित अपने गांव खंडरा में अगस्त 17 को आयोजित स्वागत कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक टोक्यो से वापसी के बाद लगातार कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से नीरज को थोड़ी थकान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही थी। इस कारण उन्होंने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया और वो आराम करने चले गए।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 05:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: sports, Neeraj Chopra, Haryana, Gold Medalist

Courtesy: abp news

PM Modi

फोटो: India TV News

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया वादा, टोक्यो ओलंपिक वापसी पर पीवी सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम

पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई। पीएम मोदी ने अगस्त 16 को अपने आवास पर भारतीय एथलीटों की मेजबानी की। जुलाई में जब पीएम मोदी ने टोक्यो जाने वाले कई भारतीय एथलीटों के साथ वीडियो बातचीत की थी, तब उन्होंने सिंधु से वादा किया था कि जब वो रियो ओलंपिक से वापस आएँगी तब वो उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, PV Sindhu, Neeraj Chopra

Courtesy: Aajtak News

Neeraj Chopra

फोटो: The Financial Express

नीरज चोपड़ा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इन खास लोगों को दिया धन्यवाद

टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने अगस्त 15 को फेसबुक पर एक फोटो शेयर की।… read-more

रवि, 15 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Javelin Throw, Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, Olympic Medal

Courtesy: Aaj Tak News

Neeraj chopra return to india

फोटो: The Guardian

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज लौट रहे हैं स्वदेश

भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज भारत लौट रहे हैं। बजरंग पुनिया और लवलीना बोरगोहेन भी उनके साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। यहां खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। नीरज के परिवार के सदस्य भी उनके स्वागत के लिए दिल्ली आ रहे है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया है कि ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान दिल्ली के अशोका होटल में शाम 6:30 बजे होगा। 

सोम, 09 अगस्त 2021 - 01:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Neeraj Chopra, Bajrang Punia, Lovlina Borgohain, Sports Authority of India

Courtesy: Zee News Hindi