MG Motor India MG SUV Astor

फोटो: Firstpost

MG मोटर इंडिया ने भारत में लॉन्च की अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अक्टूबर 11 को अपनी नई 'कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर' कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 9.78 लाख रूपये तय की है, जिसे कंपनी भविष्य में बढ़ा सकती है। एमजी मोटर इंडिया की यह भारत में पांचवी और पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स वाली कार है। कंपनी की इस एस्टर कार में चार वेरिएंट्स और 49 सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है। कार में इंसानी व्यवहार को समझने वाले फीचर्स भी शामिल हैं।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: MG Motors India, Artificial Intelligence, MG Astor, new launch

Courtesy: Amar Ujala

Google Pixel 6

फोटो: Gizmochina

अक्टूबर 19 लॉन्च होगी Google Pixel 6 स्मार्टफोन सीरीज

Google अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 6 अक्टूबर 19 लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। पहली बार Google इसमें Google Tensor नाम से अपना प्रोसेसर देने वाला है। इसकी बेहतर मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिलेगा। यह IP69 की रेटिंग के साथ आएगा, जिससे ये धूल और पानी से बच सके।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Google, Google Pixel 6, new launch, Technology

Courtesy: Zee News hindi

TVS Jupiter 125

फोटो: ZigWheels

भारत में लॉन्च हुआ TVS Jupiter 125

TVS Jupiter 125 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये रखी गई है। इसके फ्रंट में मोबाइल रखने के लिए एक छोटा बॉक्स और चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें टेलिस्कोप सस्पेंशन के साथ-साथ 124.8 सीसी का इंजन भी दिया गया है। भारतीय बाजार में यह स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को टक्कर देगा। इसे कुल चार रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। 

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 02:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: TVS Jupiter 125, TVS, new launch, Automobile

Courtesy: APB News

Apple Launch New Macbook Pro

फोटो: Shortpedia

Apple जल्द ही M1X सिलिकॉन के साथ लांच करेगा नया MacBook Pros

Apple कथित तौर पर अगले महीने एक मैक केंद्रित कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है, जहां टेक दिग्गज एक तेज "M1X" Apple सिलिकॉन चिप और एक अपडेटेड डिज़ाइन के साथ बिल्कुल नया मैकबुक प्रो लॉन्च कर सकता है। अपने पावर ऑन न्यूज़लेटर के नवीनतम संस्करण में, मार्क गुरमन ने कहा कि Apple जल्द ही M1X संचालित मैकबुक प्रो की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार एम1एक्स को दो भिन्न वैरिएंट में बनाया गया है।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Apple, new launch, launch new macbook pro, m1x silicon chip

Courtesy: Dainik Bhaskar

Vivo X70 series

फोटो: 91Mobiles

भारत में लॉन्च हुई वीवो की X70 सीरीज

Vivo की X70 सीरीज सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी मैन हाईलाइट इन फोन्स का कैमरा ही है। X70 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर दिया गया है। X70 Pro+ के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 79,990 रुपये और X70 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, new launch, Technology

Courtesy: Amar Ujala news

oppo F19s

फोटो: MySmartPrice

लाजवाब डिज़ाइन के साथ भारत में लांच हुआ OPPO F19s स्मार्टफोन

OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO F19s सितंबर 27 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। इस फोन की मेन हाईलाइट इसका पतलापन है। इसमें 6.43-इंच FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन F19s स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर चलता है। इसे सिर्फ एक ही वैरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 11:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Oppo, oppo f19s, Smartphones, new launch

Courtesy: Zee News Hindi

Realme Smart TV Neo 32

फोटो: Gizmochina

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी स्मार्ट टीवी नियो

रियलमी के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी नियो 32 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर और क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन दिया गया है। इसमें 20W का डुअल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसे फिलहाल सोल ब्लैक कलर ऑप्शन में उलब्ध कराया गया है। इस स्मार्ट टीवी की बिक्री अक्टूबर तीन से शुरू होगी। 

रवि, 26 सितंबर 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Realme, Smart TV, new launch, Technology

Courtesy: News 18 Hindi

Vivo X70 series

फोटो: Times of India

सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च होगी Vivo X70 सीरीज

Vivo की X70 सीरीज सितंबर 30 को भारत मे लॉन्च की जाएगी। यह पिछले साल लॉन्च हुई Vivo X60 सीरीज का अपग्रेड वर्ज़न है। इस सीरीज में X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन आते हैं। दोनो ही स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। X70 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888+  प्रोसेसर दिया गया है। दोनो ही स्मार्टफोन 55 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करते हैं। 

रवि, 26 सितंबर 2021 - 03:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vivo, vivo X70 series, Smartphones, new launch

Courtesy: Zee News Hindi

Smart watch

फोटो: TAGG

जल्द ही लांच होगी भारत की 3डी कर्व्ड डिस्प्ले वाली पहली स्मार्ट वॉच

भारतीय प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड टैग TAGG जल्द ही अपनी नई 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाली स्मार्ट वॉच लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा सितंबर 25 को अमेजॉन पर स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी द्वारा TAGG Verve Ultra नाम की इस वॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जारी जानकारी के मुताबिक स्मार्ट वॉच की कीमत पांच हजार रुपये से कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 09:30 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Smartwatch, Amazon, new launch, electronic technology

Courtesy: Navbharat Times

Infinix Hot 11s

फोटो: DailyTechByte

आज से शुरू हुई Infinix Hot 11s की सेल

भारत में Infinix Hot 11s स्मार्टफोन की बिक्री सितंबर 21 से शुरू हो गई है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, और टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Infinix Hot 11s में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जबकि आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 02:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Infinix Hot 11s, Smartphone, new launch, Technology

Courtesy: Jagran News