Omicron Spread

फोटो: The New York Times

ओमिक्रॉन वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ शुरु, तेजी से बढ़े मामले

ओमिक्रॉन वेरिएंट के ब्रिटेन में एक दिन में 50 प्रतिशत मामले बढ़े है। अमेरिका और आस्ट्रेलिया में भी इसका कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरु हो गया है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारी कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि कर चुके है। ओमिक्रॉन को लेकर हालात काफी जल्दी बिगड़ते जा रहे है। देशों ने नियमों में तत्काल बदलाव करते हुए सख्ती लागू कर दी है। ब्रिटेन में कोविड 19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना आवश्यक किया गया है।

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 02:15 PM / by रितिका

Tags: omicron, omicron threat, Omicron variant

Courtesy: Zee News

Omicron Variant

फोटो: The Economic Times

ओमिक्रॉन पर होगी बैठक, स्वास्थ्य सचिव-डीजी ICMR होंगे शामिल

संसद की स्वास्थ्य संबंधित समिति के अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने ओमिक्रॉन वायरस पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है। दिसंबर नौ को होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव और डीजी आइसीएमआर भी शामिल होंगे। देश के अलग अलग हिस्सों में कोविड 19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 21 मामले सामने आने के बाद ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है। ओमिक्रॉन को कोविड 19 का सबसे खतरनाक वेरिएंट बताया जा रहा है।

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: Omicron Strain, Omicron variant, omicron threat

Courtesy: ABP Live

Omicron patient

फोटो: The Economic Times

दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मरीज आया सामने, LNJP में भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मरिज मिला है, जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये व्यक्ति तंजानिया से भारत आया है। इससे संबंधित छह अन्य लोगों की भी जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए जांच कराई गई है। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पांच पर पहुंच गई है। इससे पहले दो मरीज कर्नाटक, एक-एक गुजरात और महाराष्ट में सामनए आया है।

रवि, 05 दिसम्बर 2021 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron Strain, omicron threat

Courtesy: AajTak News

Omicron

फोटो: Zee Business

कोविड 19 ओमिक्रॉन को हल्के में लेना जल्दबाजी: वैज्ञानिक

कोविड-19 के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने नई चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मानना जल्दबाजी होगी कि इस वेरिएंट का असर हल्का ही होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा कि नए स्ट्रेन के प्रभाव को समझना अभी संभव नहीं है। शुरु में ये वायरस युवाओं में सामने आया जो अब अधिक उम्र की आयु की तरफ बढ़ रहा है। गंभीर लक्षण न दिखने का कारण वैक्सीनेशन हो सकता है।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: omicron, omicron threat, Noval corona virus

Courtesy: NDTV

Covid 19

फोटो: The Economic Times

कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 8954 नए मामले आए सामने

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 8954 नए मामले आए है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार, 203 पर पहुंच गए है, जो बीते 547 दिनों में न्यूनतम स्तर है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तीन करोड़ 40 लाख 28 हजार 506 हो गई है। अब तक 124 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराकें लग चुकी है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 10:50 AM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Pandemic, COVID-19 outbreak, omicron threat

Courtesy: News 18 Hindi

Omicron Guidelines

फोटो: News 18

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आज से लागू हो रहे नए नियम

ओमिक्रॉन वायरस को लेकर सरकार के नए दिशानिर्देश दिसंबर एक से लागू हो रहे है। इसके तहत यात्री को अपने ट्रैवल हिस्ट्री, RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। "कंट्री एट रिस्क" के बाहर से आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ने की अनुमति होगी। अन्य देशों के पांच प्रतिशत यात्रियों की टेस्टिंग भी होगी। एट रिस्क वाले देशों के यात्रियों का एयरपोर्ट पर टेस्ट होगा। रिपोर्ट आने तक यात्रियों को रुकना होगा व क्वारंटीन के नियम मानने होंगे।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Omicron Strain, omicron threat, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: ABP Live

travel advisory

फोटो: Club Mahindra

ओमीक्रॉन को लेकर नए निर्देश हुए जारी, पोर्टल पर फॉर्म में देनी होगी जानकारी

ओमीक्रॉन वायरस को लेकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है। इसके तहत यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल पर फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी। एयरलाइंस को फ्लाइट के पांच प्रतिशत यात्रियों की जांच के इंतजाम करने होंगे। जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अलग जगह का इंतजाम किया जाएगा। कई राज्यों ने भी विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नियम जारी किए है। 

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron Strain, omicron threat

Courtesy: News 18 Hindi

Omicron

फोटो: India Today

ऑमीक्रॉन के संदेह के कारण मंत्रालय ने दिए निर्देश, यात्रियों की होगी जांच

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट "ओमीक्रॉन" को लेकर केंद्र सरकार ने नवंबर 29 को संशोधित दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से पांच प्रतिशत यात्रियों की जांच होगी। इसके लिए सरकार ने विमानन कंपनी को जिम्मेदारी दी है कि उन्हें ऐसे यात्रियों की पहचान करनी होगी जिनका परीक्षण किया जाना चाहिए। इनकी जांच का सारा खर्च सरकार या मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा।

सोम, 29 नवंबर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron Strain, omicron threat

Courtesy: ABP Live

Dr Randeep Guleria

फोटो: Hindustan Times

वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है ओमीक्रॉन: डॉ. रणदीप गुलेरिया

ओमिक्रॉन वायरस को लेकर चिंताओं के बीच एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नवंबर 28 को बताया कि ये वेरिएंट वैक्सीन के प्रभाव को कम करने में सक्षम है। ऐसे में ये वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को संक्रमित कर सकता है। शुरुआत में इसके 30 से अधिक म्यूटेशन मिले हैं, जो एंटीबॉडी को भेदकर भी व्यक्ति को संक्रमित करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अभी इस वेरिएंट को लेकर गंभीर मूल्यांकन की जरुरत है।

सोम, 29 नवंबर 2021 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron Strain, omicron threat, Covid-19

Courtesy: One India

RTPCR At Airport

फोटो: KXAN News

ओमीक्रोन के खतरे के बीच केंद्र ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ज़रूरी किया आरटी-पीसीआर टेस्ट

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा नवंबर 28 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, "जोखिम वाले देशों से यात्रा करने वाले या पारगमन करने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और हवाईअड्डे छोड़ने या कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से पहले परिणामों की प्रतीक्षा करनी होगी। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया तो उन्‍हें 7 दिनों के लिए होम क्‍वारंटीन रहना होगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह निर्णय COVID-19 के नए Omicron संस्करण… read-more

सोम, 29 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: rtpcr at airport, Quarantine, omicron threat

Courtesy: India.Com