Lucknow covid patients death issues

फोटो: The Print

लखनऊ में 24 घंटे में 18 फीसदी बढ़ा कोविड-19 से मौत का आकड़ा: रिपोर्ट 

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में कुल 85 मौतें हुई है जिसमें से लखनऊ का आकड़ा 18 था। लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के मुताबिक अप्रैल 11 को लखनऊ के श्मशान घाटों में कर्मचारियों की कमी के वजह से 69 शव की लम्बी कतार लग गयी थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ड्यूटी कुम्भ मेला में लगने और बाकियों में संक्रमण के ख़तरे को लेकर शवों को हाथ नहीं लगाना चाहते हैं। 

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: Covid-19, Pandemic impact, Patients Death Body, Lucknow

Courtesy: the print news

Indigo Airlines

फोटो: The Financial Express

IndiGo Airlines: रद्द उड़ानों के यात्रियों को जनवरी 31 तक पैसे लौटाने का किया ऐलान

एयरलाइन्स कंपनी Indigo ने अपनी रद्द उड़ानों के सभी यात्रियों के पैसे साल 2021 की जनवरी 31 तक लौटाने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडिगो ने अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया था। इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि, ''लॉकडाउन की वजह से एयरलाइन का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था और इसलिए हम यात्रियों का पैसा लौटा नहीं पा रहे थे।'' इंडिगो कंपनी ने रद्द टिकटों पर ‘क्रेडिट शेल’ बनाया है, जिसका इस्तेमाल यात्री भविष्य में बुकिंग के लिए… read-more

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 07:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IndiGo, Airlines, Lockdown, Pandemic impact

Courtesy: JAGRAN NEWS

Marriage Halls

फोटो: MCC Hall

राजस्थान सरकार ने किसी भी समारोह में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर लगायी रोक

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा एक नया फैसला ले लिया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश के बारे में बताया है कि, ''गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर अब विवाह स्थल संचालक और मालिक जिम्मेदार होंगे।'' जारी किये गए आदेश में यह भी कहा गया है कि, अगर किसी समारोह में 100 से अधिक लोग जुटे तो विवाह स्थल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 02:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: rajsthan, Coronavirus, Pandemic impact, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

IndiGo Airlines

फोटो: Business Standard

इंडिगो एयरलाइन्स में वर्ष 2021 से बंद होने वाली है बिना वेतन अवकाश सुविधा

एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इंडिगो कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने घोषणा की है कि, ''वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए साल 2021 की एक जनवरी से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद किया जाएगा।'' कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडिगो ने लागत कटौती मसलन वेतन में कटौती, बिना वेतन अवकाश जैसे कुछ उपाय अपनाये हैं।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 10:13 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: IndiGo, Indigo Passengers, Airlines, Pandemic impact

Courtesy: JAGRAN NEWS

Post Covid Symptoms

फोटो: The Indian Express

कोरोना से उबरने के बाद भी मरीजों को करना पड़ रहा है कुछ समस्याओं का सामना

कोरोना संकट अभी भी पूरी दुनिया में बना हुआ है, ऐसे में जो लोग कोरोना वायरस की बीमारी से उबर चुके हैं उन्हें पोस्ट कोरोना के लक्षणों का सामना कर पड़ रहा है। मरीजों को दो-दो महीने बाद तक मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो रही है। यही नहीं, बहुत से मरीजों को न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी हो रही हैं। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति मंदाना ने कहा है कि, ''ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जमने की समस्या दिमाग की नसों में हो सकती है।''

रवि, 01 नवंबर 2020 - 11:15 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Pandemic impact, post corona affect

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Beauty Tips

फोटो: lifealth.com

हाथो की नमी को बरक़रार रखेंगे ये टिप्स

कोरोना वायरस महामारी के संकट की वजह से डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स ने सभी लोगों को अपने हाथ धोने और सैनेटाइज़ करते रहने की सलाह दी थी। जिस वजह से अब सभी को अपने हाथ दिन में कई बार धोने और सैनेटाइज़ करने पड़ते हैं, और इस कारण लोगों को अपनी त्वचा के ड्राई होने की चिंता है। परंतु, सभी अपने हाथो में अगर हैंडक्रीम, नारियल या सरसों के तेल से मालिश और हाथों को धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल लाभदायक होगा और त्वचा में नमी बरकरार रहेगी। 

रवि, 01 नवंबर 2020 - 10:39 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Pandemic impact, Beauty Tips, Healthcare

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Vistara Airlines

फोटो: Business Standard

कोरोना संकट के कारण विस्तारा ग्रुप में नहीं की जाएगी कर्मचारियों की छटनीं

कोरोना संकट के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने के बाद देश की एविएशन इंडस्ट्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, ऐसे में कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनीं भी की है, पर विस्तारा एयरलाइन्स के सीईओ लेस्ली थंग ने कहा है कि, ''एयरलाइन्स ने कोरोनावायरस महामारी की वजह से किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की गई है। कर्मचारियों की संख्या करीब 4,000 के पूर्व स्तर पर बनी हुई है।''

रवि, 20 सितंबर 2020 - 05:11 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Vistara Airlines, Coronavirus, Pandemic impact

Courtesy: JAGRAN