Moderna vaccine ready for come in india

फ़ोटो: The Financial Express

मॉडर्ना की 75 लाख डोज़ को कोवेक्स कार्यक्रम के तहत भारत में देने की पेशकश

अमेरिकी वैक्सीन मॉडर्ना की भारत मे 75 लाख डोज़ की पेशकश कोवैक्स कार्यक्रम के तहत की गई है। यह जानकारी WHO ने दी है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने हाल ही में कहा था कि सरकार मॉडर्ना और फाइजर से कोविड-19 वैक्सीन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रही है। दोनों ही कंपनियां वैक्सीन दिए जाने पर किसी मरीज को होने वाली शारीरिक परेशानियों को लेकर कानूनी कार्रवाई से छूट मांग रही हैं।

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Moderna, COVAX, WHO, Pfizer

Courtesy: NDTV News

Pfizer

फ़ोटो: Economic Times

अमेरिका ने किया 92 देशों को 50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दान करने का एलान

अमेरिका ने 92 मध्यम आय व गरीब देशों में फ़ाइजर कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज़ दान करने का एलान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में कहा कि यह किसी भी एक देश द्वारा टीकों की सबसे बड़ी खरीद और दान है और दुनियाभर में लोगों की कोविड-19 से रक्षा करने में मदद करने की अमेरिकी लोगों की प्रतिबद्धता है। आज के दान का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और इस महामारी को खत्म करना है।

गुरु, 10 जून 2021 - 04:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pfizer, Coronavirus, America, Covid Vaccine

Courtesy: Live Hindustan

Pfizer vaccine

फोटो: Scroll.in

पाकिस्तान में फाइज़र वैक्सीन को मिली मंजूरी, 12 साल के बच्चों का भी होगा वैक्सीनेशन

पाकिस्तान में फाइजर वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, इसमें 12 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन होगा। पाकिस्तान में DRAP(Drug Regulatory Authority of Pakistan) ने मई 31 को फाइजर वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है । पाकिस्तान में बच्चों के लिए यह पहली वैक्सीन है। DRAP के अधिकारियों ने बताया, 'ये वैक्सीन गर्भवती महिलाओं समेत कम इम्युनिटी वाले लोगों को भी दी जा सकेगी।

मंगल, 01 जून 2021 - 11:10 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, Pfizer, Coronavirus, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Jagran

Pfizer vaccine

फोटो: The Guardian

फाइजर ने भारत सरकार से मांगी मंजूरी, जल्द ही शुरू हो सकता है 12+ का टीकाकरण

अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत सरकार से अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए मंज़ूरी मांगी है, फाइज़र ने कहा है कि उनकी वैक्सीन 12+ के लिए भी फायदेमंद है। फाइजर कंपनी जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच अपनी वैक्सीन की 5 करोड़ डोज भारत को देने के लिए तैयार है। फाइजर ने कहा है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। 

गुरु, 27 मई 2021 - 10:42 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pfizer, Coronavirus Vaccines, India, Mass vaccination

Courtesy: Jagran

Pfizer

फोटो: The Economic Times

भारत को इस साल मिलेंगी फाइजर वैक्सीन की पाँच करोड़ डोज

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर भारत को इस साल वैक्सीन की पाँच करोड़ डोज देने को तैयार है, लेकिन इसके साथ कंपनी क्षतिपूर्ति के साथ ही कई महत्वपूर्ण नियामक छूट चाहती है। फाइजर द्वारा पाँच करोड़ वैक्सीन डोज में से एक करोड़ डोज जुलाई, एक करोड़ अगस्त, सितंबर में दो करोड़ और फिर अक्टूबर में एक करोड़ वैक्सीन दी जाएगी। वहीं भारत में अगले साल तक एक अन्य अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना अपनी सिंगल डोज वैक्सीन लॉन्च कर सकती है। 

बुध, 26 मई 2021 - 01:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Pfizer, Vaccination, Coronavirus, Covid-19, Moderna

Courtesy: Aajtak News

Vaccine

फोटो: SKYNEWS

फाइज़र और मॉडर्ना के आर्डर पहले से हुए बुक, भारत को करना होगा इंतजार

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर होने पर दो बड़ी फार्मा कंपनियों ने राज्यों को टीका देने से इनकार कर दिया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि फाइजर हो या मॉडर्ना, हम केंद्रीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। यह तो उनके सरप्लस पर निर्भर करेगा कि वो कब टीका दे सकते हैं। फाइजर और मॉडर्ना दोनों के पास पहले ही ज्यादा ऑर्डर हैं।

मंगल, 25 मई 2021 - 10:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: vaccine, Pfizer, Moderna, Health Ministry

Courtesy: News 18

Pfizer

फोटो: Aajtak

कोरोना से लड़ाई मे फाइजर कंपनी करेगी भारत की मदद

भारत में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इस बीच अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अलबर्ट बौरला ने भारत को मदद देने की जानकारी दी हैं। इस मदद के अंतर्गत कम्पनी द्वारा 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दवाई भारत को सप्लाई की जायेगी। ग़ौरतलब हैं कि देश में अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604, जबकि मृतकों की संख्या 2,18,959 हो गयी है।

सोम, 03 मई 2021 - 07:09 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: India, Coronavirus Pandemic, Increase, American pharma company, Pfizer, Help

Courtesy: Live Hindustan

Pfizer

फ़ोटो: Pharmaceutical technology

भारत को कोरोना वैक्सीन देकर मुनाफा नहीं कमाएगी दवा कम्पनी "फाइजर"

देश में बढ़ते महामारी के मामलों के बीच अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने भारत में कोरोना वैक्सीन में मुनाफा ना कमाने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि उसने दवा के लिए भारत सरकार को "नॉट फॉर प्रॉफिट" वाली कीमत की पेशकश की है। बता दें कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने उच्च, मध्य व निम्न आय वाले देशों के लिए इस वैक्सीन की कीमत अलग-अलग तय की है। 
 

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 02:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pfizer, America, India, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Live hindustan

COVID-19 Vaccine

फोटो: Getty

वैश्विक अध्ययन के अनुसार ‘Pfizer’ वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर

वैश्विक अध्ययन के एक रिपोर्ट के अनुसार Pfizer की कोरोना वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर साबित हुई है। इस व्यापक वैश्विक अध्ययन में इज़रायल के 12 लाख लोगों को शामिल कर Pfizer का टीका लगाया गया। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा और सभी ने संक्रमण के खिलाफ इस टीके के प्रभावशाली होने की पुष्टि की है। बता दें कि फरवरी 24 तक दुनिया भर में 217 मिलियन लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 10:46 AM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Coronavirus, Pfizer, Covid Vaccine, Pfizer-BioNTech Vaccine

Courtesy: NDTV India

corona vaccine

फोटो: BBC NEWS

फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन लगवाने के 16 दिन बाद हुई डॉक्टर की मृत्यु

अमेरिका की फाइजर द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन लगवाने के 16 दिन बाद एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई। अमेरिका के साउथ फ्लॉरिडा निवासी हेइदी नेकेलमान ने आरोप लगाया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनके पति की मौत हो गयी। दिसंबर 18 को डॉक्टर ग्रेगोरी को वैक्सीन लगाई गई थी। हेदी नेकलमेन ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद ही उनके पति के अंदर अजीब लक्षण नज़र आ रहे थे। बता दें कि कंपनी के अनुसार वो वैक्सीन के साइड-इफैक्ट की जिम्मेदार नहीं है।

सोम, 11 जनवरी 2021 - 05:16 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Corona Vaccine, Pfizer, SIDE EFFECT

Courtesy: panjab kesari