फोटो: Wikipedia
IMDb की 50 सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में सात बॉलीवुड की
IMDb की सबसे कम रेटिंग वाली 50 फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की सात फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, रनवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के नाम दर्ज़ हैं। लिस्ट में 14वें और 15वें स्थान पर सलमान खान की राधे और रेस 3 हैं, दोनों को ही 2.6 रेटिंग मिली है। वहीं 23वें स्थान पर 2020 में आयी वरुण धवन की कुली नं.1 है, जिसे 2.8 रेटिंग मिली है। लगातार हिट… read-more
Tags: Radhe, Salman Khan, Akshay Kumar, Laxmi Bomb Release, Varun Dhawan, Ranveer Singh, TigerShroff, Arjun Kapoor
Courtesy: Brifly News Hindi
फोटो: HomesBo
सलमान की फिल्में नहीं करूंगा रिव्यू, मानहानि केस वापस ले लीजिए: केआरके
कमाल रशिद ख़ान (केआरके) ट्विटर पर सलीम खान से मानहानि केस वापिस लेने के लिए गुज़ारिश कर रहे हैं। केआरके ने लिखा है कि, 'प्लीज़ उनसे (सलमान खान से) कहिए कि वो केस को आगे न बढ़ाएं। मैं अपने सारे रिव्यू वीडियो डिलीट कर दूंगा'। हालांकि इससे पहले केआरके ने ट्वीट में कहा था… read-more
Tags: Salman Khan, Radhe, Defamation Case, Salim Khan
Courtesy: Jagran News
फोटो: Indian Express
सलमान खान की फिल्म 'राधे' बनी आईएमडीबी पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
हाल ही में ज़ी प्लिक्स पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे' को आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) पर 1 लाख 48 हजार लोगों द्वारा महज 1.8 की रेटिंग दी गयी है, जिसके चलते फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं हो पाया है। इसके अलावा ओटीटी के माध्यम से फिल्म देखने वाले दर्शकों ने भी इसे सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म घोषित किया है। ये सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन गई है… read-more
Tags: Radhe, Salman Khan, IMDb, Box office collection
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Indian Express
फिल्म 'राधे' की पायरेसी से सलमान खान हुए नाराज
सलमान खान ने 'राधे' फिल्म की पाइरेसी को लेकर नाराजगी जाहिर की है। फिल्म 'राधे' रिलीज के साथ ही 4.2 मिलियन व्यूज हासिल करके इतिहास रच चुकी है। पायरेटेड साइट्स पर अपनी फिल्म के स्ट्रीम होने से सलमान बहुत नाराज हैं। सलमान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा 'हमने आपको फिल्म 'राधे' पर व्यू 249 रुपये की बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराई है। साइबर सेल इन पाइरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्यवाई कर रही है'।
Tags: Radhe, Salman Khan, Piracy, Illegal
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Indian Express
सलमान खान की फिल्म 'राधे' ने रिलीज के पहले दिन ही कमाए 4.4 करोड़ रुपये
सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे' ने रिलीज के पहले दिन ही ने 4.4 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया है। कोरोना महामारी के कारण फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है। ट्रेंड एनालिस्टों के मुताबिक 'राधे' का पहले दिन ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 4.4 करोड़ रुपए रहा। ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म कलेक्शन की जानकारी को साझा किया है।
Tags: Salman Khan, Radhe, Bollywood
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: DNA
सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, जल्द रिलीज हो सकती है फिल्म राधे
बहुत जल्द बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज होने वाली है। खबरों के मुताबिक़ जी स्टूडियो ने इस फिल्म के राइट्स को 230 करोड़ में खरीदा है। जी स्टूडियो द्वारा सैटेलाइट, थियेटर्स के साथ साथ डिजीटल के लिये भी राइट्स खरीदे गए हैं। इस डील के अंतर्गत सलमान खान प्रोडक्शंस में बनने वाली अन्य फिल्मो को भी ज़ी स्टूडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। सलमान की फिल्म राधे ईद के समय रिलीज हो सकती है।
Tags: Salman Khan, Radhe, Zee Studios
Courtesy: ABP LIVE