RT PCR

फोटो: TV9 Hindi

मंकीपॉक्स का नतीजा 50 मिनट में होगा सामने, RT-PCR जैसा होगा टेस्ट

भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आने के बाद यहां जांच के लिए नया टेस्ट आया है। भारतीय कंपनी Genes2Me द्वारा निर्मित इस टेस्ट को RT-PCR की तरह डिजायन किया गया है। इस टेस्ट से 50 मिनट में किसी भी व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ जाएगी। कंपनी ने कहा कि इस टेस्ट का उपयोग एयरपोर्ट, अस्पताल, स्वास्थ्य शिविरों आदि में किया जा सकता है। टेस्टिंग के लिए किट में सूखे स्वैब और स्वैब का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

बुध, 27 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Monkey Pox, Examkit, RT PCR, Covid-19 cases

Courtesy: AajTak

Monkey pox

फोटो: BOL News

अब एक घंटे में होगी मंकी पॉक्स की पहचान, भारतीय कंपनी ने बनाई RT-PCR किट

दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय प्राइवेट हेल्थ डिवाइस कंपनी ट्रिविट्रान हेल्थकेयर ने मई 27 को मंकीपॉक्स का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर किट का निर्माण किया है। कंपनी के मुताबिक ये आरटीपीसीआर किट एक ट्यूब के जरिए ही चेचक और मंकीपॉक्स के बीच में फर्क कर सकती है। ये चार रंग फ्लोरोसेंस पर आधारित किट है। भारत में अबतक इस वायरस का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

शनि, 28 मई 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Monkey Pox, RT PCR, Indian Pharmacy

Courtesy: ABP Live

RT PCR

फोटो: Business Standard

आरटी-पीसीआर कराने के लिए यूपी सरकार ने तय की कीमत

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 टेस्ट की कीमत को तय कर दिया है। निजी अस्पताल में RT-PCR टेस्ट की कीमत 700 रुपये, घर जाकर RT-PCR टेस्ट करने की कीमत 900 रुपये तय की गई है। वहीं सरकार द्वारा अधिकृत लैब में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। सरकार ने प्राइवेट लैब में एंटीजन और ट्रुनैट टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये और 1250 रुपये की कीमत से अधिक की मांग करने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

गुरु, 06 जनवरी 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, RT PCR, Covid testing

Courtesy: ABP News