Samsung Galaxy F22

फोटो: SamMobile

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy F22

दिग्गज टेक कंपनी Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन, A22 का रीब्रैंडेड माना जा रहा है, ऐसे में इसमे 6.5 इंच का HD+ सुपर Amoled डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, 48 MP के प्राइमरी सेंसर के साथ इसमे क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 का दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी ससामने नहीं आयी है।

शुक्र, 18 जून 2021 - 10:29 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Samsung Galaxy, Samsung India, new launch, new smartphone

Courtesy: Livehindustan

Samsung Tab

फोटो: Shane Symonds

भारत में जून 18 को लॉन्च होंगे samsung के दो नए Tablet

Samsung के दो नए टैबलेट Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। यह दोनों टैबलेट जून 18 को लॉन्च किए जाएंगे और जून 23 से इनकी सेल शुरू हो जाएगी। Galaxy A7 की शुरुआती कीमत 14,999 है। वहीं S7 FE का बेस वेरियंट 46,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो A7 में MediaTek Helio P22T प्रोसेसर और S7 FE में स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट देखने को मिलेगा।

बुध, 16 जून 2021 - 07:29 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: tablet, Samsung India, Samsung Galaxy, new launch

Courtesy: Livehindustan

Galaxy F52 5G

फोटो: My Smart Price

Samsung ने पेश किया एक और धमाकेदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy F52 5G

Samsung ने चीन में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F52 5G लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत लगभग 22,700 रुपये रखी गयी है। नए 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। 6.6 इंच Full HD प्लस पंच होल डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11, एंबियंट लाइट जैसे फीचर्स स्मार्टफोन में शामिल हैं। बात करें कैमरा की तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। भारत में इसका रीब्रांडेड वेरिएंट लॉन्च हो सकता है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 08:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Samsung Series, Samsung Galaxy, Samsung, Samsung galaxy f52 5G

Courtesy: Gadget360

Samsung will launch folded phone soon

फोटो: Gadget Teen

जल्द ही लाँन्च होगा सैमसंग Galaxy Z Flip और Galaxy Z Fold 3: रिपोर्ट

सैमसंग जल्द ही Z flip 3 और Z fold 3 को मार्केट में लाँन्च कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की कीमत करीब 80,000 रुपये होगी। इसमें पाॅवरफुल S पेन दिया जाएगा। फोन को ग्रे, लाइट, ग्रीन, लाइट वायलेट और व्हाइट कलर में लाँन्च किया जा सकता है। Z fold में  मेन डिसप्ले 7.6 इंच की स्क्रीन और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

सोम, 10 मई 2021 - 06:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Samsung Galaxy, FOLDED, new technology, New feature

Courtesy: Dainik Jagran

Samsung Galaxy A52 Launch

फोटो: India Tv News

भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा सैमसंग गैलेक्सी A52

सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन Galaxy A52 5जी जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाला है। इसकी जानकारी Samsung Galaxy के लाइव सपोर्ट पेज से मिली है। इसमें एंड्रा्ॅइड 11 दिया जायेगा, जो 6.5 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले पर काम करेगा। इस फोन में ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल के 4 कैमरा भी है। इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 4500mAh बैटरी का फाॅस्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

शनि, 08 मई 2021 - 05:33 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Mobile launching, Samsung Galaxy, 5G Network, new launch

Courtesy: Amarujala News

samsung-galaxy-note-book

फोटो: CNET

Galaxy Book सीरीज: सैमसंग ने लॉन्च किए नए लैपटॉप

सैमसंग के Galaxy Book Pro और Galaxy Book Pro 360 दोनों ही लैपटॉप 13.3 इंच और 15 इंच डिस्पले ऑप्शन के साथ वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिए गए है। Samsung Galaxy Book Pro की कीमत करीब 74,400 रुपये और Galaxy Book Pro 360 की कीमत करीब 89,300 रुपये है। यह दोनों लैपटॉप तीन कलर ऑप्शन, एमोलेड डिस्पले, 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 11th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ आएंगे।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 04:45 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Samsung Galaxy, book series, new launch, Virtual, specification

Courtesy: Zee News

Samsung Galaxy f12

फ़ोटो: Onlytech

आज से शुरू होगी 6000 एमएएच बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी F12 की सेल

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F12 अप्रैल 12 से सेल के लिए भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस फ़ोन की यह पहली सेल है व इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप खरीद सकते है। 6000 एमएएच की शानदार बैटरी बैकअप के साथ आने वाले इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। साथ ही बजट फ्रेंडली होने के चलते इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। 

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 10:49 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Samsung, Samsung Galaxy, Sales

Courtesy: Live Hindustan

Samsung Galaxy

फोटो: Navbharat Times

आज से शुरू होगी सैमसंग के इस स्मार्टफोन की पहली सेल

सैमसंग F-सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F02s की पहली सेल अप्रैल 9 से शुरू हो चुकी है। ये सेल फ्लिपकार्ट पर होगी। इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी, एचडी डिस्प्ले, बैक साइड में तीन कैमरे, 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले और क्वालकॉम का Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। Galaxy F02s स्मार्टफ़ोन… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 05:24 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Samsung Galaxy, Smartphones, new launch, India

Courtesy: Jagran News

Samsung F12

फोटो: GSMarena

फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy F12

दिग्गज टेक कंपनी Samsung अपनी Galaxy F सीरीज के तहत Samaung Galaxy F12 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया। फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले 90Hz रेफरेंस रेट के साथ मिलता है। स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रोसेसर,क्वाड रियर कैमरा सेटअप,samsung isocell टेक्नोलॉजी,GM2,5000mAh की बैटरी ,वाईफाई- ब्लूटूथ, जीपीएस, टाइप सी पोर्ट … read-more

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 02:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Samsung Galaxy, samsung galaxy f12, new smartphone, new launch

Courtesy: Abplive

Samsung-Galaxy

फोटो: 91Mobiles

अप्रैल 5 को लॉन्च होंगे Samsung के दो नए फोन

Samsung के दो शानदार स्मार्टफोन, Galaxy F02s और F12, अप्रैल 5 लांच होने वाले हैं। लॉन्चिंग से पहले जानकारी फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर स्मार्टफोन को समर्पित माइक्रोसाइट के जरिए सामने आई है। उसके मुताबिक गैलेक्सी F02s फोन में इनफिनिटी-V नॉच डिजाइन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर, एचडी+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी और फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी F12 में इनफिनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले और कैमरा… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 06:41 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Samsung Galaxy, Smartphones, new launch, Flipkart, Microsoft