Shree devi and sanjay dutt controversy

फ़ोटो: Patrika

संजय दत्त संग काम नही करना चाहती थी श्रीदेवी, संजय दत्त ने बताई असल वजह

दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी कभी संजय दत्त के काम नही करना चाहती थी। खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया कि,वो श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। वे एक दिन उनसे मिलने हिम्मतवाला के सेट पर पहुंचे। नशे की हालत में धुत्त संजय उनके मेकअप रूम में घुस गए। श्रीदेवी ने देखते ही संजय के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। इसका श्रीदेवी पर बहुत बुरा असर पड़ा। फिर उन्होंने संजय दत्त संग काम नहीं करने का निर्णय ले लिया था।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Sanjay Dutt, Shreedevi, interview, film shoot

Courtesy: Aajtak News

Sanjay dutt meet to Nitin Gadkari

फ़ोटो: Aaj Tak

नागपुर पहुंचकर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपने निजी दौरे पर नागपुर पहुंचे हैं। नागपुर पहुँचकर संजय दत्त शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने के लिये उनके आवास पहुंचे और उनके पैर भी छुये। हालांकि अभी ये सामने नही आ पाया है कि आखिर ये मुलाकात किसलिए की गई है। नितिन गडकरी के अलावा संजय दत्त महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के घर भी गए और उनके बेटे और बहू से भी मुलाकात की।

रवि, 06 जून 2021 - 06:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bollywood, Nitin Gadkari, Nagpur, Sanjay Dutt

Courtesy: Aajtak News

Sanjay Dutt

फोटो: Click Feeds

संजय दत्त बने यूएई द्वारा गोल्डेन वीजा पाने वाले पहले एक्टर

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) ने भारत के मशहूर अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा दिया है। इसके पहले ये वीजा किसी एक्टर को अभी तक नहीं मिल पाया है। इसकी जानकारी खुद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर साझा की है। संजय अब को 10 साल के लिए यूएई में रहने की अनुमति मिल गई है। ये वीजा मिलने के बाद उनकी बेटी त्रिशाला ने खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने मिस्टर हमद ओबेदल्ला को धन्यवाद किया… read-more

गुरु, 27 मई 2021 - 03:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sanjay Dutt, Bollywood, Dubai, UAE, Superstars

Courtesy: Filmy Beat

Sanjay Dutt

फोटो: Instagram

मां नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीर

अभिनेता संजय दत्त ने मई 03 को अपनी माँ नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर एक भावुक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर बेहद खास तस्वीर साझा कर नरगिस को श्रद्धांजलि दी है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में संजय मां की गोद में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक दिन नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता मां।" गौरतलब हैं कि नरगिस दत्त का निधन मई 3 साल 1981 को हुआ था।

सोम, 03 मई 2021 - 08:23 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Sanjay Dutt, nargis dutt, death anniversary, Tribute, Social Media

Sanjay Dutt

फोटो: Times Of India

संजय दत्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त ने बीकेसी वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली जिसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मैं डॉक्टर ढेरे और उनकी पूरी टीम को मुबारकवाद देता हूं कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं!  जय हिन्द"। बता दें, पिछले साल उन्हें कैंसर के चलते करीब तीन महीने अस्पताल में भर्ती… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 07:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Corona Vaccine, Bollywood, Sanjay Dutt, Covid-19

Courtesy: Abp Live

Sanjay Dutt-Cancer-Lung Cancer-Mumbai

फोटोः Tollywood

संजय दत्त की तबियत में आया सुधार, कैंसर से लड़ रहे है अभिनेता

लंग्स कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे अभिनेता संजय दत्त की तबियत सुधरने की खबर आ रही है। संजय दत्त के घर के एक सदस्य ने यह बात बताते हुए कहा कि संजय मेडिकल ट्रीटमेंट का बहुत अच्छा रिस्पांस दे रहे है और उनकी तबियत में काफी सुधार आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि संजय की टेस्ट रिपोर्ट भी बेहतर आयी है। कैंसर का इलाज कराने हेतु संजय ने अपने काम से ब्रेक लिया था जिसके बाद से उनका इलाज मुंबई में ही चल रहा है।  

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 11:34 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sanjay Dutt, Cancer, Lung Cancer

Courtesy: JAGRAN NEWS

संजय दत्त और इरफान खान

फोटो: बाबील / इंस्टाग्राम

संजय दत्त की बीमारी को लेकर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल हुए भावुक, लिखा एक इमोशनल नोट

कुछ दिन पूर्व संजय दत्त ने काम से ब्रेक लेकर इलाज कराने की सूचना अपने चाहने वालों को दी थी, जिससे उनके चाहनेवाले चौंक गए थे । इस मामले पर इरफान के बेटे बाबील ने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा एक राज़ की बात बताई की जब इरफान खान बिमार पड़े तो संजूबाबा ही पहले शख्स थे जो मदद के लिए आगे आये और बाबा के गुजरने के बाद भी खड़े रहें। उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दें।

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 01:40 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Sanjay Dutt, Bollywood, Irfan Khan

Courtesy: Jaagran