फोटो: India TV News
बांके बिहारी मंदिर की इमारत गिरने से मरने वालों के लिए सीएम योगी ने की 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत के कुछ हिस्सों के श्रद्धालुओं पर गिरने से मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घटना पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने कहा कि सभी घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Tags: Uttar Pradesh, Banke Bihari Temple, Vrindavan, wall collapses, CM Yogi, announced, Ex-Gratia
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Agra Leaks
वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास दीवार गिरने से पांच की मौत, करीब 10 घायल: उत्तर प्रदेश
वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर के पास अगस्त 15 को एक इमारत की दीवार गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए। जाच के बाद डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में मरने वालों के नाम गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक… read-more
Tags: Uttar Pradesh, five killed, collapse, old building, near banke bihari temple, Vrindavan
Courtesy: Amar Ujala News
वृन्दावन के प्रेम मंदिर में बम होने की झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने वृन्दावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में बम होने की झूठी सूचना देकर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 2 जुलाई (रविवार) को एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और बताया कि प्रेम मंदिर में विभिन्न स्थानों पर बम रखे गए हैं, और मैं उन्हें कभी भी उड़ा दूंगा… read-more
Tags: threatened, Vrindavan, prem mandir, Accused Arrested
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Economic Times
बांके बिहारी मंदिर में हादसे के लिए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अगस्त 28 को कहा कि सरकार को मंदिर की प्राचीनता का ध्यान करते हुए विकास कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां भी कॉरोडोर का निर्माण होना चाहिए जिसके लिए जनता से भी राय लेनी चाहिए। उन्होंने कहा हमारी सरकार में विकास आम आदमी के लिए हुए थे जबकि भाजपा सरकार लोगों को कष्ट दे रही है।
Tags: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Vrindavan, Bankey Bihari Temple
Courtesy: AmarUjala
फोटो: Brijwale
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच हुई शुरू, लोग भी दे रहे सुझाव
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दो सदस्यीय समिति ने जांच प्रारंभ कर दी है। समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना का भी आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने गोस्वामियों और मंदिर के श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। बता दें कि समिति अगस्त 25-26 को पर्यटक सुविधा केंद्र में सुझाव भी ले रही है।
Tags: banke bihari mandir, stampede, Sri krishna janmashtami, Vrindavan
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Amar ujala
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से यमुना तक बनेगा विशाल कॉरिडोर
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने जानकारी दी है की वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से यमुना तक विशाल कॉरिडोर बनाया जाएगा। मंत्री जी की माने तो यह विशाल कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर में बने कॉरिडोर से भी बड़ा होगा और यहां एक बार में 60 हज़ार श्रद्धालु आ सकेंगे। बता दें कि जन्माष्टमी की रात बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
Tags: Vrindavan, Banke Bihari Temple, Corridors, uttarpradesh
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Newsdrum
वृंदावन में जन्माष्टमी के मौके पर हुई भगदड़ की होगी जांच, प्रशासन ने गठित की जांच समिति
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़ की जांच के लिए प्रशासन ने समिति का गठन किया गया है। ये समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति गठन के आदेश राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किए है। समिति मंदिर परिसर में व्यवस्था को लेकर तहकीकात करेगी। भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के भी उपाय रिपोर्ट में दिए जाएंगे।
Tags: Vrindavan, Banke Bihari Temple, KrishnaJanmashtami, stampede
Courtesy: Abp Live
फोटो: Prabhat Khabar
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर मची भगदड़, दो की मौत
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये घटना मंगला आरती के दौरान हुई, जिसका मुख्य कारण अधिक भीड़ होना माना जा रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवा दिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालु की तादाद काफी अधिक बढ़ गई थी।
Tags: Mathura, Vrindavan, krishna Janmashtami, stampede
Courtesy: ABP News
फोटो:Twitter
वृंदावन के महंत को अलकायदा ने दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर
वृंदावन के एक महंत धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी को अज्ञात व्यक्ति ने अलकायदा से संबंधित बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में कहा गया कि धमकी देने वाले ने हिंदू राष्ट्र की मांग और नूपुर शर्मा को समर्थन देने से दूर रहने को कहा है। गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने एक दिन पूर्व ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की थी।
Tags: Vrindavan
Courtesy: ABP Live
फोटो: Curly Tales
वृंदावन स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर में हुई लूटपाट, सुरक्षाकर्मी घायल
वृंदावन स्थित छटीकरा में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे 'चंद्रोदय मंदिर' से बदमाशों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जंगल की ओर से मंदिर परिसर में घुसे बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उन्हें बंधक बनाया तथा मंदिर में मौजूद विद्युत तार और अन्य सामान के चोरी करके फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मौके पर पहुंचकर हर पहलू से घटना की जांच करने की बात कही है।
Tags: Crime, Vrindavan, Theft, मंदिर
Courtesy: Hindustan news