Ramdev

फोटो: Zee News

IPO में आएंगी पतंजलि की चार कंपनियां

योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि समूह की चार कंपनियों को अगले पांच वर्षों में आईपीओ में लेकर आएंगे। ये घोषणा बाबा रामदेव ने सितंबर 16 को की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि फूड्स के बाद पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव करना है। आगामी वर्षों में कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू हासिल करने का लक्ष्य साधा है। बता दें कि पतंजलि फूड्स भारतीय स्टॉक मार्केट में मौजूद है।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Baba Ramdev, IPO, Patanjali, Ramdev

Courtesy: AajTak News

Lic

फ़ोटो: Zee Buisness

LIC के शेयरों में गिरावट जारी, 13 प्रतिशत तक टूटा शेयर

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग मई 17 यानी इस मंगलवार को हुई थी। एलआईसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट रही। दिग्गज बीमा कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के ऊपरी प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर से 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Share, Stock, IPO, LIC

Courtesy: Hindustan

Supreme Court

फ़ोटो: NDTV

सुप्रीम कोर्ट ने एलआईसी शेयरों पर रोक लगाने से किया इनकार

एलआईसी आईपीओ के जरिए शेयरों के आवंटन पर रोक लगाने की पॉलिसीधारकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मई 12 को याचिकाकर्ताओं को राहत देने से मना कर दिया। दायर याचिका में कहा गया था कि एलआईसी एक्ट में बदलाव वित्तीय बिल के जरिए किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार एक्ट में बदलाव को संसद में वित्त विधेयक की तरह पास करने का मसला पहले से लंबित है इसलिए, इसे भी साथ सुना जाएगा।

गुरु, 12 मई 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: LIC, Supreme Court, parliament, IPO

Courtesy: News18

Lic

फ़ोटो: BBC

एलआईसी के शेयर पाने के लिए 2 मई से कर सकेंगे आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड  902 से 949 रुपये के बीच होगा। यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुलेगा। 21 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एनआरआई पॉलिसीधारक और अन्य पॉलिसीधारक जो भारत में नहीं रहते हैं, वे Policyholder Reservation Portion के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 11:15 AM / by Pranjal Pandey

Tags: buisness, LIC, stockmarket, IPO

Courtesy: Jagran

Meesho IPO

फोटो: The Financial Express

IPO लाने की तैयारी में जुटी फेसबुक के निवेश वाली मीशो

भारतीय स्टार्टअप कंपनी मीशो (Meesho) IPO लाने की तैयारी में है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स और सॉफ्टबैक ग्रुप Meesho का IPO 2023 की शुरुआत में आ सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी 2022 के अंत तक लिस्टिंग की तैयारी में जुटी है। कंपनी भारतीय और अमेरिकी, दोनों बाजारों में लिस्टिंग के लिए मूल्यांकन कर रही है। Meesho अगले साल जनवरी तक आवेदन जारी करेगा। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कंपनी की ओर से कुछ नही बताया गया है।

शनि, 05 मार्च 2022 - 05:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: IPO, meesho, planning, Facebook, Investment

Courtesy: Aaj Tak

LIC IPO

फ़ोटो: Zee News

LIC: मार्च 10 को ओपन हो सकता है देश का सबसे बड़ा का IPO

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ मार्च 10 को खुल सकता है। इस आईपीओ को मार्च 14 तक सब्सक्राइब करने का समय रहेगा। सरकार द्वारा फरवरी 13 को सेबी (SEBI) के पास सब्‍म‍िट क‍िए गए ड्रॉफ्ट के अनुसार LIC के इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी का इश्यू प्राइस 2000-2100 रुपए हो सकता है। हालांकि अभी सरकार ने LIC के IPO खुलने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।

 

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 10:45 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: LIC, IPO, launch date, issue size

Courtesy: Amar Ujala

IPO

फोटो: Economic Times

शेयर बाजार में हलचल, नवंबर 15 को तीन कंपनियां होगी लिस्टेड

शेयर बाजार में अगले हफ्ते कुल चार IPO लिस्टेड होगे, जिनमें पॉलिसी बाज़ार,sjs एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्री नवंबर 15 सोमवार को, तो पेटीएम नवंबर 18 को लिस्ट होगी। पॉलिसी बाजार का शेयर ग्रे मार्केट में 1040-1050 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सिगाची का शेयर ग्रे मार्केट में 383-393 के बीच ट्रेड कर रहा है। sjs एंटरप्राइजेज के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 582 है, जो इश्यू प्राइस से 40 रुपए या 7.4% अधिक पर ट्रेड कर रहा है। 

रवि, 14 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by अमित व्यास

Tags: IPO, Indian share market, BSE SENSEX, NSE sensex

Courtesy: Money Control