
फोटो: The Economic Times
भारत में मिला ओमिक्रॉन BA.4 का पहला मामला
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। इस मामले की जानकारी जिनोमिक सर्विलांस प्रोगाम के जरिए मिली है। INSACOG के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पहला मामला मई नौ को सामने आया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भी मामला मिलने की पुष्टि की है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में आबादी का इम्युन सिस्टम स्ट्रांग है, जिससे संक्रमण कम रहेगा।