
फोटो: Times Now
फूड रेस्टोरेंट में कहें Thank You, मिलेगा डिस्काउंट
हैदराबाद के रेस्टोरेंट दक्षिण 5 में स्टाफ के साथ तहजीब से पेश आने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। रेस्टोरेंट में आकर थैंक्यू, प्लीज या गुड आफटरनून जैसे कर्टसी शब्दों को बोलने पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है। ट्वीटर यूजर ने इसकी जानकारी साझा की है, जिसके बाद ये स्पेशल ऑफर ग्राहक काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि दक्षिण 5 साउथ में काफी मशहूर फूड चेन है।