
फोटो: Latestly
राष्ट्रमंडल खेल 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे तैराक श्रीहरि नटराज
राष्ट्रमंडल खेलों के सौ मीटर बैकस्ट्रोक आयोजन के सेमीफइनल में भारत के युवा स्टार तैराक श्रीहरि नटराजन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। श्रीहरि ने 54.68 सेकंड के समय में हीट 4 में भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी हीट 3 में कुशाग्र रावत असफल रहे। कुशाग्र ने 3.57 35 के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया और रेस से बाहर हो गए।