
फोटो: Tajmahal.gov.in
रात में हो सकेगा ताजमहल का दीदार, एएसआई ने दी इजाजत
चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने वालों की इच्छा अगस्त 21 से ही पूरी हो सकेगी। जिला प्रशासन ने रात में ताजमहल खोलने की इजाजत दे दी है। अब पर्यटक अगस्त 21, 23, 24 को रात में इसका दीदार कर सकेंगे। हालांकि रविवार अगस्त 22 को ताजमहल जाना संभव नहीं होगा क्योंकि यहां रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है। पर्यटकों को इसके लिए एक दिन पहले एएसआई ऑफिस से टिकट बुक कराना पड़ेगा।