
फोटो: Pharmeasy
सिर्फ 9% लोग लेते हैं प्रोटीन युक्त डाइट: सर्वे
प्रोटीन वीक का पांचवा संस्करण लॉन्च हो चुका है। डैनोन इंडिया द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से प्रोटीन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका आयोजन होता है। एक सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 98% लोगों ने यह माना है कि प्रोटीन युक्त आहार से सेहत अच्छी होती है। मगर सिर्फ 9% लोगों ने माना कि वो दैनिक प्रोटीन की जरूरत को पूरा करते है। निष्कर्ष से पता चला कि देश में हालात बहुत चिंताजनक है।