
फ़ोटो: Zeenews.in
स्विस बैंक ने चौथी बार जारी की भारतीय खाताधारकों की सूची, अब सरकार करेगी जांच
स्विस बैंक में भारतीय लोगों और संगठन के जमा काले धन की वापस आने की आस रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जानकारी है कि अक्टूबर 10 के दिन स्विस बैंक ने भारत को अपने नागरिकों और संगठनों के स्विस बैंक खातों के विवरण का चौथा सेट दिया है, जिसमें लाखों खातों के विवरण शामिल है। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड ने भारत समेत 101 देशों के साथ करीब 34 लाख वित्तीय खातों का ब्योरा शेयर किया है।