Kanwar Yatra

फोटो: Navbharat Times

दिल्ली सरकार शहर भर में कांवरियों के लिए आयोजित करेगी 'कांवड़ शिविर'; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

आज से शुरू हुई 'कांवड़ यात्रा' के मद्देनज़र दिल्ली सरकार यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए शहर भर में शिविर लगाने की तैयारी में है। सावन माह के पहले दिन शुरू हुई यात्रा 15 अगस्त को समाप्त होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "हर साल की तरह, दिल्ली सरकार कांवरियों के लिए दिल्ली भर में कांवर शिविरों का आयोजन कर रही है, जहां उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान… read-more

मंगल, 04 जुलाई 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: organise, kanwar camps, Arvind Kejriwal, traffic police, delhi goverment

Courtesy: India TV News

Kanwar Yatra

फोटो: Dainik Bhasker

कांवर यात्रा: श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की सुरक्षा योजना में ड्रोन, 2500 सीसीटीवी कैमरे शामिल

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवर पथ की सुरक्षा और कांवरियों की सुविधा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार जहां एक तरफ कांवर यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी होगी, वहीं दूसरी ओर कांवर पथ के आसपास की सभी नॉनवेज और वाइन की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर और हरिद्वार बॉर्डर तक कांवरियों के रूट पर 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

मंगल, 04 जुलाई 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, kanwar yatra, yogi govt, security plan, Drones, 2500 cctv cameras

Courtesy: India TV News

Bihu

फोटो: India TV News

'राष्ट्रीय राजधानी में मेगा बिहू प्रदर्शन करेंगे' हिमंत बिस्वा सरमा

असम सरकार इस साल की शुरुआत में सफल मेगा बिहू प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में और भी बड़े पैमाने पर नृत्य शैली का आयोजन करने पर विचार कर रही है। बिहू को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के प्रयास जल्द ही इसे पूरे देश में एक लोकप्रिय नृत्य शैली बना देंगे। सरमा मेगा बिहू प्रदर्शन में डिब्रूगढ़ जिले के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी दे रहे थे।

रवि, 02 जुलाई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Assam, mega bihu dance, performance, national capital, cm himanta biswa sarma

Courtesy: PTI News

Baba Barfani

फोटो: India TV News

अमरनाथ यात्रा 2023: बाबा बर्फानी की पहली मंत्रमुग्ध कर देने वाली आरती

पवित्र अमरनाथ यात्रा आज शनि प्रदोष व्रत के शुभ दिन पर शुरू हुई। बाबा बर्फानी की आरती का पहला दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ श्रद्धालु, पुजारी और सुरक्षाकर्मी आज उस पहली आरती के साक्षी बने। इस बीच, बाबा बर्फानी की यात्रा आज शुरू हो गई, जब तीर्थयात्रियों का पहला जत्था यहां आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। 

शनि, 01 जुलाई 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: amarnath yatra 2023, first aarti, baba barfani

Courtesy: One India

Khatu Shyam Mandir

फोटो: Punjab Kesari

'नो रिब्ड जींस': यूपी के खाटू श्याम मंदिर ने भक्तों के लिए लागू किया ड्रेस कोड

खाटू श्याम मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर समिति द्वारा दीवार पर लगाए गए एक नए नोटिस के अनुसार, किसी भी भक्त को मंदिर परिसर में छोटे लंबाई के कपड़े, रिब्ड जींस, मिनी स्कर्ट, बरमूडा और नाइट सूट पहनने की अनुमति नहीं है। समिति ने आगंतुकों से विनम्रतापूर्वक मंदिर के अंदर ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा है। 

शुक्र, 30 जून 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, khatu shyam temple, dress code, bans shorts clothes

Courtesy: IBC24

Kedarnath Yatra

फोटो: Wikimedia

केदारनाथ मंदिर में कथित 'सोना चढ़ाना घोटाले' की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति: उत्तराखंड

केदारनाथ मंदिर में कथित 'सोना चढ़ाना घोटाले' की तह तक जाने के लिए, राज्य सरकार ने जून 23 को एक उच्च स्तरीय पैनल गठित करने का फैसला किया। कुछ दिन पहले ही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना चढ़ाने में सवा अरब रुपये के कथित घोटाले के आरोप लगे थे। गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सुनार भी शामिल होंगे। 

शनि, 24 जून 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, high level committee, gold plating scam, Kedarnath Temple

Courtesy: IBC24

Barsana

फोटो: Wikimedia

बरसाना में राधारानी मंदिर ने लगाया शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट और छोटे कपडे पहनने पर प्रतिबंध: उत्तर प्रदेश

बरसाना के राधारानी मंदिर में हाफ पैंट, बरमूडा शॉर्ट्स और मिनी स्कर्ट पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मंदिर प्राधिकरण ने एक आदेश जारी किया है कि हाफ पैंट, बरमूडा शॉर्ट्स और मिनी स्कर्ट पहनने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। मंदिर के एक अधिकारी रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बाहर चिपकाए गए एक पोस्टर में बताया गया है कि आदेश एक सप्ताह में… read-more

शुक्र, 23 जून 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, radharani temple, barsana, bans, bermuda shorts

Courtesy: Prabhat Khabar

Jaggannath

फोटो: India TV News

अहमदाबाद में हुई भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा; एचएम अमित शाह, सीएम पटेल ने की पूजा अर्चना: गुजरात

कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद शहर में आज सुबह शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूजा-अर्चना की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, रथ यात्रा में पहली बार गुजरात पुलिस ने पूरे मार्ग की निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया और यह सुनिश्चित करने के लिए एंटी-ड्रोन तकनीक भी तैनात की कि कोई अनधिकृत ड्रोन का… read-more

मंगल, 20 जून 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, 146th rath yatra, Lord Jagannath, Home Minister Amit Shah, Ahmedabad

Courtesy: Navbharat Times

Rath Yatra

फोटो: Jansatta

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2023: तीर्थयात्रियों के लिए 857 विशेष ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 19 को जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय रेलवे इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान लगभग 20 लाख तीर्थयात्रियों के लिए  के लिए 857 विशेष ट्रेनें संचालित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि रथ यात्रा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुरी स्टेशन पर सभी इंतजाम किए गए हैं। इस वर्ष, पुरी रथ यात्रा 20 जून को होगी और 28 जून, 2023 को समाप्त होगी।

मंगल, 20 जून 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: jagannath puri, rath yatra 2023, Indian Railways, run 857 special trains

Courtesy: India TV News

Shimla

फोटो: India TV News

शिमला में एक सदी पुराने जैन मंदिर में लगाया गया छोटे कपडे पहनने पर प्रतिबंध

शिमला में एक सदी पुराने जैन मंदिर में हिंदू संस्कृति के अनुशासन, मर्यादा और मूल्यों को बनाए रखने के लिए छोटे कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नोटिस में लिखा गया है, “सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छे कपड़े पहनकर मंदिर आना चाहिए। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक और तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को केवल मंदिर परिसर के बाहर ही पूजा… read-more

रवि, 18 जून 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: shimla century, old jain temple, bans, short length clothes

Courtesy: Aajtak News