Teen talak

फोटो: RNI News

यूपी के पूर्व मंत्री करने जा रहे 6वीं शादी, चौथी पत्नी ने लगाया तीन तलाक का आरोप

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी नगमा ने छठवीं बार शादी करने का आरोप लागते हुए मामला दर्ज करवाया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि आगरा के मंटोला पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। चौधरी बशीर पर मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम, 2019 पर अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 3 और आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: TEEN TALAK, IPCC, Uttar Pradesh, Agra

Courtesy: Aajtak News

UP Police Investigation

फोटो: Amar Ujala

3 वर्षीय मासूम की हत्या के पीछे नरबलि की आंशका

आगरा से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आयी है। गांव वालों ने जंगल में एक स्थान से तंत्र मंत्र की सामग्री, चाकू,फावड़ा आदि मिलने पर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर खुदाई की, तो वहां एक बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ग्रामीणों के मुताबिक एक ऑटो में महिला सहित चार लोग बीती रात जोधपुरा गांव के बीहड़ किनारे आए थे।

रवि, 25 जुलाई 2021 - 05:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: UP Police, Uttar Pradesh Government, murder, Agra

Yamuna Expressway

फोटो: Indian Express

तय से कम समय में सफर करने पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कटेगा चालान

यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेस-वे के दोनों छोर पर टाइम बूथ लगायेगा, जिससे एक्सप्रेस-वे पर वाहन के चढ़ने और दूसरे छोर पर पहुंचने के समय का पता चलेगा। अगर वाहन तय समय से पहले दूसरे छोर पर पहुंचता है तो ऑनलाइन माध्यम से वाहन का चालान काटा जायेगा। कार व अन्य हल्के वाहनों के लिये यह सीमा 99 मिनट तथा भारी वाहनों के लिये समय सीमा 124 मिनट रखी गयी है। आगरा और ग्रेटर नोएडा ज़ीरो प्वॉइंट की दूरी 165 किलोमीटर की है।

read-more

सोम, 05 जुलाई 2021 - 01:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Yamuna Expressway, Greater Noida, Agra, Road transport and highways, Expressways, Road Accidents

Courtesy: The Mint

Temperature rising in up

फ़ोटो: Zee News

चिपचिपी गर्मी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश, 1 हफ्ते बाद बरसात का अनुमान

उत्तर प्रदेश बुरी तरह से चिपचिपी गर्मी की मार झेल रहा है, तो दूसरी तरह लोगों का उमस से बुरा हाल है। बीते 48 घन्टो से यूपी के 34 ज़िलों में पारा 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है। जिसमे आगरा पहले नम्बर पर आता है। आगरा में पारा 42.2 डिग्री तक पहुंच गया है। लखनऊ के कुछ इलाकों में बारिश होने से उमस ओर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 1 हफ्ते बाद बरसात के अनुमान से थोड़ी राहत मिल सकती है।

शनि, 03 जुलाई 2021 - 02:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Uttar Pradesh, Mansoon season, Agra, Temperature Rising

Courtesy: Dainik Bhaskar

WATER CRISIS

फोटो: ZEE NEWS

आगरा: गंगा कैनाल में पानी की कमी से पेयजल हुआ कम

गंगा कैनाल में पानी की कमी से आगरा में पेयजल कम हो चुका है। शहर के कई इलाकों में 10 मिनट के लिए पानी आया। वहीं, अधिकांश क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा। निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी जलसंस्थान ने टैंकर नहीं भेजा है। जल निगम के अफसरों ने बताया कि जून 11 को दोपहर के बाद पानी की कमी से राहत मिलने की संभावना है। इससे पहले मई 31 से जून 3 तक पानी की समस्या हुई थी।

गुरु, 10 जून 2021 - 10:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: water crisis, Agra, Ganga, Uttar Pradesh

Courtesy: Dainik Jagran

Covid Death

फोटो: The Print

दिवगंत शिक्षकों की मदद के लिए एक दिन का वेतन देंगे शिक्षक

उत्तर प्रदेश के आगरा में उप्र प्राथमिक शिक्षा संघ द्वारा राज्य सरकार से अपील की गई है कि प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटकर एक कोष बनाया जाए जिससे अप्रैल 1 से मई 31 के बीच कोरोना संक्रमण से मरने वाले सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आर्थिक मदद हो सके। जो शिक्षक सहयोग नहीं दे सकता वो विभाग को प्रार्थना पत्र लिखकर वेतन न काटने का अनुरोध कर सकता है।

रवि, 30 मई 2021 - 09:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Agra, Uttar Pradesh, school teacher, Covid deaths

Courtesy: Jagran

tajmahal

फोटो: Wikipedia

एक ही माह में पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट्स कारोबार को हुआ करीब 500 करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस संक्रमण काल में बंदी की वजह से पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट्स कारोबार को एक ही माह में करीब 500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। अप्रैल 15 से सभी स्मारक बंद कर दिए गए थे और अभी की परिस्थिति को देखते हुए स्मारकों की बंदी की तारीख को मई 31 तक बढ़ाया जा चुका है। आगरा के करीब पांच लाख लोग पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट्स उद्योग पर आश्रित हैं, उनकी आय का प्रमुख स्रोत यहां आने वाले पर्यटक हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 12:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Taj Mahal, Agra, Lockdown, Ancient Monuments

Courtesy: Jagran News

Taj Mahal

फोटो: Pinterest

सरकार की मंजूरी के बाद ताजमहल का दीदार करना हो सकता हैं महंगा

आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के टिकट की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। ताजमहल में भारतीय टूरिस्ट को प्रवेश करने के लिए घरेलू पर्यटकों को 480 रुपए चुकाने होंगे जो अभी 250 रुपये हैं, विदेशी पर्यटकों को 1600 रुपए चुकाने पड़ेगे, जो अभी 1300 रूपए का भुगतान कर रहे हैं। ताज के अलावा अन्य सभी स्मारकों के टिकट की दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। शासन की मंजूरी मिलने पर बढ़ी दरें अप्रैल 1 से लागू की जा सकती हैं।

बुध, 17 मार्च 2021 - 05:30 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Taj Mahal, Agra, Tourism, Price increase, Uttar Pradesh

Courtesy: Dainik Bhaskar

Yogi adityanath

फ़ोटो: Dnaindia.com

अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूज़ियम नाम से जाना जाएगा आगरा का मुग़ल म्यूज़ियम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के मुग़ल म्यूज़ियम का नाम बदलने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी और लिखा -"आगरा में निर्माणाधीन म्यूज़ियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं।हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं।जय हिन्द,जय भारत।"

मंगल, 15 सितंबर 2020 - 09:19 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, Agra, Musuem

Courtesy: Aajtak

Crime Scene

फोटो: Jagran

पुलिस से मुठभेड़ के बाद बस हाईजैकर हुआ गिरफ्तार

आगरा में 34 यात्रियों से भरी बस के अपहरणकर्ता प्रदीप यादव की अगस्त 20 सुबह को पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमे प्रदीप के दाहिने पैर पर गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का साथी यतेंद्र यादव जो की चित्राहाट थाना के कोचौरा क्षेत्र के निवासी है, और मौके पर से भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान S.W.A.T(Special Weapons and Tactics Team) का एक सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है। 

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 09:06 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Agra, UP Police, Crime

Courtesy: JAGRAN